Quiz: दुनिया का सबसे पहला Android फोन कौन सा था?
Advertisement
trendingNow12642708

Quiz: दुनिया का सबसे पहला Android फोन कौन सा था?

GK Quiz In Hindi: टेक्नोलॉजी को लेकर भी सामान्य ज्ञान होना जरूरी है. आइए जानते हैं ऐसे ही सवाल, जिनके जवाब बहुत कम लोगों को पता होगा?

 

Quiz: दुनिया का सबसे पहला Android फोन कौन सा था?

Tech Quiz Question And Answers: टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप. कम्यूनिकेट करने के लिए इन्होंने काम आसान बना दिया है. घर के कामों के लिए भी वॉशिंग मशीन जैसी चीजें आ गई हैं. पिछले 10 सालों में टेक्नोलॉजी इतनी बदल गई है कि अधिकतर लोगों को पता ही नहीं है कि शुरुआत में कौन सी चीज कब और कौन लाया था. टेक्नोलॉजी को लेकर भी सामान्य ज्ञान होना जरूरी है. आइए जानते हैं ऐसे ही सवाल, जिनके जवाब बहुत कम लोगों को पता होगा?

सवाल 1: दुनिया का सबसे पहला Android फोन कौन सा था?
जवाब 1: साल 2008 को दुनिया का पहला एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाला मोबाइल फोन HTC t-Mobile G1 आया था. इस फोन को HTC Dream भी कहा जाता है. इसकी कीमत 179 डॉलर रखी गई थी. उस समय ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर नहीं, बल्कि एंड्रॉयड मार्केट था. 

GK Quiz: वो क्या है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?

सवाल 2: एंड्रॉइड एप्लिकेशन के लिए फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है?
जवाब 2: एंड्रॉइड फोन पर, एपीके नाम का स्पेशल फॉर्मेट चलता है. जिसका फुल फॉर्म एंड्रॉइड पैकेज किट है.

सवाल 3: एंड्रॉइड द्वारा ऐप्स चलाने के लिए उपयोग की जाने वाली वर्चुअल मशीन को क्या कहा जाता है?
जवाब 3: एंड्रॉइड में ऐप्स को चलाने के लिए "ART" नामक सिस्टम का इस्तेमाल होता है. पहले "डाल्विक" नामक सिस्टम था, लेकिन अब ART का इस्तेमाल किया जाता है. ART में, ऐप्स के कोड को इंस्टॉल होने के समय ही "नेटिव इंस्ट्रक्शंस" में बदल दिया जाता है. इससे फोन को ऐप्स को सीधे समझने में आसानी होती है और ऐप्स तेजी से और बिना किसी रुकावट के चलते हैं.

Quiz: कौन सी भाषा है जिसे सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता, 5 अक्षर का है नाम

सवाल 4: एंड्रॉइड ऐप्स को आपके स्थान तक पहुंचने के लिए किस अनुमति की आवश्यकता होती है?
जवाब 4: हर ऐप को इंस्टॉल करते समय हमसे लोकेशन की अनुमति मांगी जाती है. अगर हम यह अनुमति देते हैं, तो ऐप्स यह जान पाते हैं कि हम कहां हैं. इसका इस्तेमाल वे हमें रास्ता दिखाने या आस-पास की दुकानें ढूंढने में मदद करने के लिए करते हैं.

Trending news