बिना अटके मक्खन की तरह चलेगा स्मार्टफोन में गेम, खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें
Advertisement
trendingNow12634782

बिना अटके मक्खन की तरह चलेगा स्मार्टफोन में गेम, खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें

अगर गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो पहले रुक कर 5 बातें जान लीजिए. जिससे आपका पैसा फिजूल खर्च ना हो सके. आपको बताते हैं स्मार्टफोन खरीदने से किन फीचर्स पर ध्यान दें?

बिना अटके मक्खन की तरह चलेगा स्मार्टफोन में गेम, खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें

गेमिंग स्मार्टफोन में प्रोसेसर का तगड़ा होना बेहद जरूरी माना जाता है. इसी वजह से गेम अटक-अटक कर नहीं चलता है. अगर आपने नया गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने का मन बना ही लिया है तो बतातें हैं आपको स्मार्टफोन खरीदने से पहले किन 5 बातों को ध्यान में रखना जरूरी है?

प्रोसेसर

गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसका प्रोसेसर जरूर चेक करें. आप चाहें तो स्नैपड्रैगन 800 सीरीज या आप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 सीरीज जैसे प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. ये प्रोसेसर गेमिंग के दौरान शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. 

RAM

ज़्यादा RAM स्मार्टफोन में होने की वजह से स्मार्टफोन मेमोरी में ज्यादा गेम डेटा स्टोर हो सकता है. जिसकी वजह से गेम को लोड होने में कम समय लगता है.  साथ ही गेम लैग-फ्री होता है. गेमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 800 सीरीज या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 सीरीज जैसे प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को आप खरीद सकते हैं. 
 
डिस्प्ले

किसी भी स्मार्टफोन का डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट जितना ज्यादा होगा, गेमिंग एक्सपीरियंस उतना ही स्मूथ होगा. 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले का चुनाव आप कर सकते हैं. लंबे गेमिंग सेशन के लिए एक बड़ी बैटरी जरूरी है. इसलिए 5000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी वाले फोन का चुनाव आप कर सकते हैं.

स्टोरेज

स्मार्टफोन्स में गेम्स काफी जगह घेरते हैं इसी वजह से जितनी ज्यादा स्टोरेज वाला फोन होगा, उतना अच्छा होगा. लेकिन, कम से कम 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन ही खरीदें. 

बटन और कंट्रोल

अगर आपको एक बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस चाहिए तो स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए डेडिकेटेड बटन और कंट्रोल होना जरूरी हो जाता है. इसके अलावा ऑडियो क्वालिटी, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी गेमिंग स्मार्टफोन में होना जरूरी है.

ये भी पढ़िए 

Amazon ने चला AI पर बड़ा दांव! इस महीने ला रहा नए फीचर्स वाला Alexa, जानिए क्या होगा खास

WhatsApp पर जल्द आने आने वाले हैं 2 नए फीचर्स! एक क्लिक में जानिए अपडेट

 

Trending news