Facebook अपडेट कर रहा पॉलिसी, डिलीट हो जाएंगे लाइव Video! मिनटों में ऐसे करें सेव
Advertisement
trendingNow12653450

Facebook अपडेट कर रहा पॉलिसी, डिलीट हो जाएंगे लाइव Video! मिनटों में ऐसे करें सेव

Facebook अपनी पॉलिसी को अपडेट कर रहा है. जिसके कारण आपके लाइव Video डिलीट हो जाएंगे, जानिए आप मिनटों में कैसे लाइव वीडियो को सेव कर डिलीट होने से बचा सकते हैं.

symbolic picture

दुनिया भर में Facebook का इस्तेमाल ज्यादातर लोग कर रहे हैं. फेसबुक भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट रोल आउट करता रहता है.  फेसबुक अब अपनी पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है. जिसके मुताबिक, यूजर्स की प्रोफाइल या पेज से स्ट्रीम किए गए Live वीडियो 30 दिनों के बाद हटा दिए जाएंगे.

अगर आप Video's सेव करना चाहते हैं तो आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा 90-सेकंड की रील में शेयर करने का आपके पास ऑप्शन है नहीं तो ये वीडियोज हमेशा के लिए फेसबुक से हट जाएंगी.

Meta का कहना है लाइव वीडियो पर ज्यादातर व्यूज और इंटरैक्शन शुरूआती हफ्तों में ही आते हैं. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ स्टोरेज ऑप्टिमाइज करने के लिए Facebook ने अब अपने Video स्टोरेज नियमों को इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक बदलने का फैसला लिया है.

आने वाले कुछ महीनों में फेसबुक से 30 दिनों से पुराने सारे लाइव वीडियो डिलीट कर दिए जाएंगे. हालांकि वीडियो को डिलीट करने से पहले फेसबुक की ओर से आपको नोटिफिकेशन मिलेगा. फेसबुक, यूजर्स को App और रजिस्टर ई-मेल आईडी के जरिए नोटिफिकेशन भेजकर इस बारे में जानकारी देगा. इसके अलावा 90 दिनों का समय Video को सेव करने के लिए आपको मिलेगा.

अगर आप चाहते हैं कि आपके वीडियो को फेसबुक डिलीट नहीं करे तो आपको पोस्टपोन रिक्वेस्ट का विकल्प भी फेसबुक की ओर से दिया जाएगा. जिससे फेसबुक पर लाइव वीडियो को डिलीट करने की डेडलाइन बढ़ जाएगी.  लाइव Video डिलीट होने की तारीख को आप 6 महीने तक आगे बढ़ा सकते हैं.

फेसबुक पर लाइव वीडियो डिलीट करने की डेडलाइन बढ़ाने के लिए क्या करें? 

डिलीट नोटिफिकेशन ओपन करें 

यहां “Learn More” पर क्लिक करें.

इसके बाद  “Postpone” का ऑप्शन चुनें.

कैसे कर सकते हैं लाइव वीडियो को सेव

सबसे पहले Activity Log में जाकर “Your live videos” को सर्च करें.

अपनी फेसबुक प्रोफाइल, पेज या Meta Business Suite में Videos या Live टैब को सलेक्ट करें.

इसके बाद लाइव वीडियो को सलेक्ट कर  Dropbox या Google Drive पर सेव कर लें.

ये भी पढ़िए 

iPhone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? जानिए 20 हजार रुपये सस्ते में क्या-क्या मिल रहा

बिना इंटरनेट के Youtube वीडियो देखने का मिल गया जुगाड़! फटाफट क्लिक कर दें ये बटन

Trending news