Facebook-Instagram Down होने से 1 घंटे तक मचा हाहाकार, आखिर क्या था Outage का कारण
Advertisement
trendingNow12143025

Facebook-Instagram Down होने से 1 घंटे तक मचा हाहाकार, आखिर क्या था Outage का कारण

Facebook-Instagram Down Reason: मेटा के स्पोक पर्सन एंडी स्टोन ने बताया है कि समस्या को ठीक कर लिया गया है. उन्होंने X पर बताया कि 'आज कुछ देर पहले एक तकनीकी समस्या के कारण लोगों को हमारी कुछ सेवाओं को इस्तेमाल करने में दिक्कत आई.' साथ ही उन्होंने सभी लोगों से माफी मांगी, जिन्हें इस वजह से दिक्कत हुई.

 

Facebook-Instagram Down होने से 1 घंटे तक मचा हाहाकार, आखिर क्या था Outage का कारण

Facebook Instagram Thread Back After Outage: Facebook, Instagram और Threads सोशल मीडिया करीब एक घंटे बंद रहने के बाद अब ठीक हो गई है. ये तीनों ही ऐप्स अमेरिका में सुबह 10 बजे और भारत में शाम करीब 8 बजे के आसपास बंद हो गई थी. मेटा के स्पोक पर्सन एंडी स्टोन ने बताया है कि समस्या को ठीक कर लिया गया है. उन्होंने X पर बताया कि 'आज कुछ देर पहले एक तकनीकी समस्या के कारण लोगों को हमारी कुछ सेवाओं को इस्तेमाल करने में दिक्कत आई.' साथ ही उन्होंने सभी लोगों से माफी मांगी, जिन्हें इस वजह से दिक्कत हुई.

एंडी स्टोन Meta कंपनी के बड़े अधिकारियों में से एक हैं, उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि Facebook, Instagram और Threads काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने X पर लिखा कि 'हमें पता चला है कि लोगों को हमारी सेवाओं को इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. हम इस पर अभी काम कर रहे हैं.' 

Meta कंपनी ने माना कि उनकी सेवाओं में दिक्कत है. उन्होंने सुबह 10:17AM अमेरिकी समय पर एक स्टेटस पेज जारी किया जिसमें बताया गया कि 'फेसबुक लॉगिन में कुछ समस्या आ रही है. हमारी इंजीनियरिंग टीम जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक करने का प्रयास कर रही है.' इसके बाद दोपहर 12:07 बजे उन्होंने बताया कि 'फेसबुक लॉगिन की समस्या दूर हो रही है और उनकी सेवाएं वापस चालू की जा रही हैं. इस दिक्कत की वजह से हुई किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं.'

यूजर्स को क्या हुईं दिक्कतें

फेसबुक ने लोगों को उनके अकाउंट से लॉग आउट कर दिया, इंस्टाग्राम पर फीड्स रिफ्रेश नहीं हो रहीं थीं और Threads पर ये मेसेज आ रहा था 'माफ कीजिये, कुछ गड़बड़ हो गई है. कृपया फिर से प्रयास करें.'

2021 में आई थी बड़ी समस्या

2021 में भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और Whatsapp कुछ घंटों के लिए बंद हो गए थे. कंपनी ने बताया था कि ये दिक्कत उनके डाटा सेंटरों के बीच ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले राउटर में गलत बदलाव के कारण हुई थी. बता दें, फेसबुक पर 3 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर करीब 1.3 अरब यूजर्स हैं.

Trending news