पाकिस्तानियों पर कुछ तो रहम करो Elon Musk! सैटेलाइट इंटरनेट के लिए रखी इतनी कीमत; खाने के पड़ जाएंगे लाले
Advertisement
trendingNow12641136

पाकिस्तानियों पर कुछ तो रहम करो Elon Musk! सैटेलाइट इंटरनेट के लिए रखी इतनी कीमत; खाने के पड़ जाएंगे लाले

Starlink Satellite Service In Pakistan: पाकिस्तान में चर्चा है कि वो जल्दी सैटेलाइट सर्विस शुरू कर सकता है. उसका मानना है कि इससे इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. लेकिन स्टारलिंक पाकिस्तान में आता है तो हर कोई उसके प्लान को अफॉर्ड नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं कितनी हो सकती है कीमत...

 

पाकिस्तानियों पर कुछ तो रहम करो Elon Musk! सैटेलाइट इंटरनेट के लिए रखी इतनी कीमत; खाने के पड़ जाएंगे लाले

Starlink Price in Pakistan​: पाकिस्तान में इंटरनेट स्पीड कम होने की समस्या नई नहीं है. लोग लंबे समय से इंटरनेट स्लो होने की शिकायत कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार की सेंसरशिप की वजह से इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हुई है. वहीं, सरकार का दावा है कि सबमरीन केबल कटने की वजह से इंटरनेट स्लो हो गया है. इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार सैटेलाइट इंटरनेट लाने की योजना बना रही है, जिससे इंटरनेट की स्पीड और कनेक्टिविटी बेहतर हो सके. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान में जल्द ही सैटेलाइट इंटरनेट को मंजूरी मिल सकती है.

सैटेलाइट इंटरनेट: क्या हर पाकिस्तानी इसका खर्च उठा सकता है?

अगर सरकार सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को मंजूरी दे भी देती है, तो सवाल यह है कि क्या आम लोग इसे इस्तेमाल कर पाएंगे? इसका जवाब फिलहाल मुश्किल नजर आता है, क्योंकि सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत बेहद ज्यादा है. एलन मस्क की कंपनी Starlink पाकिस्तान में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर रही है, लेकिन इसके प्लान आम लोगों की पहुंच से बाहर हो सकते हैं.

50 हजार रुपये महीना होगा चार्ज

Starlink के सैटेलाइट इंटरनेट प्लान की शुरुआती कीमत 50,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति माह होगी. इस प्लान में यूजर्स को 50-250 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इसके अलावा, इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी हार्डवेयर के लिए 120,000 पाकिस्तानी रुपये अलग से देने होंगे. इतनी कीमत में एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है.

बिजनेस पैक प्लान की कीमत और ज्यादा

अगर कोई रेसिडेंशियल पैकेज लेना चाहता है, तो इसके लिए उसे 35,000 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे. साथ ही, हार्डवेयर के लिए एक बार में 110,000 रुपये देने होंगे. वहीं, जो लोग बिजनेस पैक प्लान लेना चाहते हैं, उन्हें 95,000 रुपये प्रति माह का खर्च आएगा. इस प्लान में यूजर्स को 100-500 Mbps तक की स्पीड मिलेगी, लेकिन इसका हार्डवेयर खरीदने के लिए 220,000 रुपये खर्च करने होंगे.

क्या है सैटेलाइट इंटरनेट?

सैटेलाइट इंटरनेट तारों या मोबाइल टावरों पर निर्भर नहीं होता. इसमें इंटरनेट को सैटेलाइट के जरिए सीधे बीम किया जाता है. एलन मस्क की कंपनी ने हजारों सैटेलाइट को Low Earth Orbit में भेजा है, जिससे यह सेवा उपलब्ध होती है. हालांकि, इसे इस्तेमाल करने के लिए एक स्पेशल रिसीवर की जरूरत होती है, जिसे खरीदने पर ही यह इंटरनेट सेवा ली जा सकती है. यही रिसीवर हार्डवेयर कॉस्ट के रूप में महंगा पड़ता है.

क्या पाकिस्तान में सफल होगा सैटेलाइट इंटरनेट?

पाकिस्तान में इंटरनेट की स्पीड को लेकर हमेशा समस्याएं रही हैं. सैटेलाइट इंटरनेट इस समस्या का सॉल्यूशन हो सकता है, लेकिन इसकी कीमत एक बड़ी चुनौती है. 

Trending news