Elon Musk ने चंगेज खान पर किया ऐसा कमेंट, मच गया दुनिया में बवाल; लोग बोले- आप भी लगता है....
Advertisement
trendingNow12651906

Elon Musk ने चंगेज खान पर किया ऐसा कमेंट, मच गया दुनिया में बवाल; लोग बोले- आप भी लगता है....

Elon Musk ने चंगेज खान को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद दुनिया में बवाल मच गया है. लोग ने एलन मस्क को 'आधुनिक युग का चंगेज खान'  तक बता दिया.

Genghis Khan and Elon Musk

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हाल ही में एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने चंगेज खान का जिक्र किया है. 

चंगेज खान को एलन मस्क पसंद करते हैं. चंगेज खान की तरह ज्यादा से ज्यादा बच्चों की परवरिश को लेकर दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क भी मुखर रहे हैं. सैकड़ों बच्चों का पिता चंगेज खान था. इतना ही नहीं चंगेज खान के DNA की छाप 16 मिलियन जीवित वंशजों में है. 

पहले ही 12 बच्चों के पिता एलन मस्क हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मस्क ने पोस्ट किया,'' उन्हें चंगेज खान का इतिहास दिलचस्प लगता है." एलन मस्क का ये पोस्ट तब सामने आया है जब इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने ये दावा किया है कि एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां बनने वाली है. एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके पांच बच्चे हैं.

पहले की सोशल मीडिया (Social Media) पर चंगेज खान और एलन मस्क की तुलना होती रहती है. अपने नाम का डंका दोनों ही लोगों ने बजाया है. अपने पीछे कई वारिस छोड़ने के लिए दोनों ही विशेष पहचान रखते हैं.

चंगेज खान के सैकड़ों बच्चे

बता दें कि एशिया और यूरोप तक चंगेज खान ने अपने साम्राज्य को फैलाया था.  एलन मस्क के पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मंगोल शासक के प्रति मस्क के आकर्षण को उनके खुद के बढ़ते बच्चों की संख्या से जोड़ा है. साथ ही मजाकिया अंदाज में उन्हें 'आधुनिक युग का चंगेज खान' तक बता दिया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मस्क ने ऐतिहासिक हस्तियों का जिक्र किया है. 

ये भी पढ़िए 

Apple मचाएगा तहलका! Earbuds में डालने वाला है कैमरा, जानिए क्या-क्या करेगा

JioTeleOS: Smart TV में Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम का चलेगा जादू! मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

 

Trending news