DoT ने अपनी चेतावनी में यह बताया कि ये साइबर अपराधी खुद को DoT, Sanchar Saathi और Chakshu Portal का अधिकारी बताकर ये कॉल करते हैं. ये धोखेबाज इन फर्जी कॉलों के जरिए लोगों को धमकाते हैं या उनकी निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं ताकि वो साइबर अपराध या आर्थिक धोखाधड़ी कर सकें.
Trending Photos
दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications - DoT) ने लोगों को सावधान किया है कि कुछ धोखेबाज फर्जी कॉल करके लोगों को डरा रहे हैं. ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बता रहे हैं कि कैसे ये साइबर अपराधी लोगों को फोन करते हैं और धमकाते हैं कि उनका मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा. DoT ने अपनी चेतावनी में यह भी बताया कि ये साइबर अपराधी खुद को DoT, Sanchar Saathi और Chakshu Portal का अधिकारी बताकर ये कॉल करते हैं.
फर्जी कॉल करके धमका रहे
ये धोखेबाज इन फर्जी कॉलों के जरिए लोगों को धमकाते हैं या उनकी निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं ताकि वो साइबर अपराध या आर्थिक धोखाधड़ी कर सकें. DoT ने इन चेतावनियों के अलावा लोगों से यह भी कहा है कि वो ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट करें. इसके लिए आप साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर सकते हैं या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं. ये वही पोर्टल है जो उन लोगों की भी मदद करता है जो पहले ही साइबर अपराध या आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं.
FRAUD ALERT
Be cautious of fake apps & websites pretending to represent @DoT_India, Sanchar Saathi, or Chakshu Portal. These scams may seek money or personal data.
Report any incidents immediately.
Visit the official website https://t.co/6oGJ6NTnZT pic.twitter.com/1dnnyHZPSk
— DoT India (@DoT_India) May 15, 2024
इससे पहले DoT ने एक और चेतावनी जारी की थी. ये चेतावनी विदेशी नंबरों से आने वाले व्हाट्सएप कॉल के लिए थी. इन नंबरों की शुरुआत (+92) जैसे कोड से होती थी. इन कॉलों में भी धोखेबाज खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को ठगने की कोशिश करते थे.
सरकारी एजेंसी ने फेक कॉल्स पर क्या कहा?
पीटीआई को सरकारी विभाग ने एक बयान जारी किया: 'DoT ने लोगों को सलाह दी है कि वो ऐसे फर्जी कॉलों में न फंसे, जिनमें उन्हें यह धमकाया जा रहा है कि उनका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा या फिर उनका नंबर किसी गलत काम में इस्तेमाल किया जा रहा है. DoT और TRAI किसी को भी अपनी तरफ से ऐसे कॉल करने की इजाजत नहीं देता है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने और Sanchar Saathi पोर्टल पर 'चक्षु - संदिग्ध धोखाधड़ी संचार रिपोर्ट करें' सुविधा के जरिए ऐसे फर्जी कॉल की शिकायत करने के लिए कहा गया है.'