गर्मी में बम बना गीजर! मचाएगा तबाही, इस्तेमाल नहीं कर रहे तो पहली फुर्सत में करें ये काम
Advertisement
trendingNow12620009

गर्मी में बम बना गीजर! मचाएगा तबाही, इस्तेमाल नहीं कर रहे तो पहली फुर्सत में करें ये काम

Maintain Geyser In Summer: गर्मियों में गीजर का रखरखाव बेहद जरूरी हो जाता है नहीं तो गीजर के ब्लास्ट होने के चांस बढ़ सकते हैं. आपको बताते हैं कि गीजर का मेंटेनेंस गर्मियों में कैसे कर सकते हैं?

symbolic picture

How to maintain geyser in summer: गर्मी का सीजन आने ही वाला है. जिसके बाद ठंड में काम आने वाले गीजर की जरूरत ना के बराबर पड़ेगी लेकिन बंद पड़ा गीजर भी काफी खतरनाक हो सकता है.

अचानक छुट्टियों की वजह से या अन्य कारण की वजह से गीजर का इस्तेमाल आप लंबे समय तक नहीं करने वाले हैं तो सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये वजह गीजर के ब्लास्ट का कारण बन सकती है. 

इससे बचने के लिए गीजर के अंदर स्टोर पानी को गर्मियों में निकाल देना चाहिए. अगर ज्यादा समय तक गीजर में पानी स्टोर रहता है तो इससे गीजर को नुकसान हो सकता है. इस पानी की वजह से  गीजर की अंदरूनी परत को नुकसान हो सकता है. इस वजह से हीटिंग रॉड और दूसरे हिस्सों पर भी स्केलिंग जाम हो जाने का खतरा हो सकता है. अगर गीजर में लंबे समय तक पानी स्टोर रहता है तो पानी से गीजर में जंग भी पड़ सकती है.

आमतौर पर सिलेंडर के जंग या दबाव बढ़ने के कारण गीजर फटता है. एक विस्फोटक वॉटर हीटर की वजह से ना केवल आपके प्लंबिंग बल्कि इससे घर में और भी कई बड़े नुकसान हो सकते हैं. 

कैसे करें गीजर की मेंटेनेंस

गीजर का इस्तेमाल अगर लंबे समय तक नहीं करने वाले हैं तो इसकी सर्विसिंग जरूर कराएं. जिससे आने वाली सर्दी में गीजर परेशान नहीं करेगा और ज्यादा खर्चा भी नहीं मांगेगा. 

इसके अलावा अगर लंबे समय तक गीजर का इस्तेमाल नहीं करना हो तो गीजर बंद करने से पहले उसकी Main Wire भी हटा देना चाहिए.  इससे एक फायदा ये भी है कि गलती से कभी Switch On करने का भी मौका नहीं रहेगा. साथ ही बिजली का बिल भी बचेगा. इसके अलावा  Electricity Fault होने के चांस भी कम रहेंगे. 

ये भी पढ़िए 

लैपटॉप चलाने वालों के पीछे हाथ धोकर पड़े हैकर्स! सरकार ने दी चेतावनी, कहा- बचकर रहो, नहीं तो...

EMI पर खरीदेंगे फोन तो होंगे मालामाल! फट से खुल जाएगा ये रास्ता, नहीं लेना पड़ेगा इधर-उधर से पैसा

 

TAGS

Trending news