LED TV लगवाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, बाद में पड़ सकता है पछताना
Advertisement
trendingNow12646668

LED TV लगवाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, बाद में पड़ सकता है पछताना

LED TV Best Place: आमतौर पर लोग एलईडी टीवी को दीवार पर लगवाना पसंद करते हैं. लेकिन, एलईडी टीवी लगवाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

LED TV लगवाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, बाद में पड़ सकता है पछताना

Right Place to Fix LED TV: आज के समय में ज्यादातर घरों में फिल्में, सीरियल्स आदि देखने के लिए LED TV का इस्तेमाल किया जाता है. एलईडी टीवी की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी होती है. इस पर कलर्स काफी अच्छे दिखाई देते हैं, जिससे लोगों को मूवी या वेब सीरीज देखते समय में अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त होता है. LED TV को दीवार पर भी लगवाया जा सकता है और टेबल पर भी रखा जा सकता है. आमतौर पर लोग एलईडी टीवी को दीवार पर लगवाना पसंद करते हैं. लेकिन, एलईडी टीवी लगवाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको एलईडी टीवी लगवाने की सही जगह बताते हैं. 

LED TV लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान 

दीवार का चुनाव - दीवार ऐसी होनी चाहिए जो मजबूत हो और जिस पर टीवी का वजन आसानी से सहन हो सके. दीवार पर कोई नमी या सीलन नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे टीवी खराब हो सकता है. दीवार को सीधा रखें ताकि टीवी झुके नहीं. 

यह भी पढ़ें - सैमसंग ने मचाया तहलका, 10 हजार से कम में उतारा धांसू स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5,000 mAh बैटरी जैसे फीचर्स

ब्रैकेट या पेंच - दीवार पर एलईडी टीवी लगाने वाले ब्रैकेट या पेंच ठीक से फिक्स होने चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो टीवी गिर सकता है और टूट सकता है. 
ऊंचाई - टीवी की ऊंचाई इतनी होनी चाहिए कि आप आराम से बैठकर टीवी देख सकें. टीवी को बहुत ऊंचा या बहुत नीचे लगाने से गर्दन में दर्द हो सकता है. 
रोशनी - टीवी को ऐसी जगह लगाएं जहां सीधी धूप न पड़ती हो. बहुत तेज रोशनी में टीवी की स्क्रीन की विजिबिलिटी कम हो सकती है. 

यह भी पढ़ें - हैकर्स के छूट जाएंगे पसीने, फिर भी हैक नहीं कर पाएंगे आपका स्मार्टफोन, बस करने होंगे ये काम

हवा का फ्लो - टीवी को ऐसी जगह लगाएं जहां हवा का फ्लो अच्छा हो. टीवी के चारों ओर पर्याप्त जगह छोड़ें ताकि हवा आसानी से प्रवाहित हो सके. 

Trending news