Apple अपने 2 नए स्मार्ट प्रोडक्ट्स पर काम कर रहा है. आपको जल्द ही एप्पल के एयरपॉड्स में कैमरा देखने को मिल सकता है. जानिए इसके अलावा कंपनी कौन सा दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है?
Trending Photos
Apple के प्रोडक्ट्स का ज्यादातर लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. फिर चाहे वह iPhone हो या एयरपॉड्स... वहीं कंपनी अब अपने दो नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी में है. जिनमें स्मार्ट ग्लास और बिल्ट-इन कैमरा वाले AirPods शामिल है. फिलहाल कंपनी इस तकनीक पर काम कर रही है.
Apple स्मार्ट ग्लास
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2027 तक कंपनी इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है. अब Apple स्मार्ट आईवियर में कदम रख रहा है. इन स्मार्ट आईवियर में भी कैमरा देखने को मिल सकता है. साथ ही इन स्मार्ट ग्लास में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर और माइक्रोफोन भी देखने को मिल सकता है. ये स्मार्ट ग्लास विजुअल इंटेलिजेंस (Visual intelligence) को सपोर्ट कर सकते हैं.
रोजाना के कामों को आसान करने में ये स्मार्ट ग्लास मदद कर सकते हैं. Apple के स्मार्ट आईवियर दिखने मेंमेटा के रे-बैन स्मार्ट ग्लास की तरह (ray ban meta smart glasses) की दिख सकते हैं. जिनका डिजाइन ना केवल दिखने में स्टाइलिश हैं बल्किय ये AI तकनीक पर बेस्ड हैं.
एप्पल के कैमरे वाले AirPods
इसके अलावा कंपनी कैमरे वाले AirPods को भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस तकनीक के विस्तार में थोड़ा समय लग सकता है. इसके अलावा कैमरे वाले एयरपॉड्स में जेस्चर बेस्ड कंट्रोल (Gesture Based Controls) देखने को मिल सकते हैं. जिससे यूजर को और भी बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
बता दें कि कंपनी ने पहले ही Apple Vision Pro के साथ विज़ुअल इंटेलिजेंस में पैसा इन्वेस्ट किया है. इसके अलावा Apple सस्ते डिस्प्ले का उपयोग करके आने वाले ऐप्पल विजन प्रो हेडसेट की कीमतें कम करने की योजना बना रहा है. हालांकि अभी Apple के स्मार्ट ग्सास और कैमरे वाले AirPods आने में समय है लेकिन इस साल अक्टूबर के इवेंट में M4 चिप के साथ मैकबुक प्रो मॉडल को लॉन्च कर सकता है.
ये भी पढ़िए
BSNL लाया 54 दिन वाला पैसा वसूल Plan! रोज 2GB और Free TV, कीमत सिर्फ..