धड़ाम हुए iPhone 16 के दाम, मिल रहा आधी से भी कम कीमत पर, फटाफट कर लें बुक
Advertisement
trendingNow12630345

धड़ाम हुए iPhone 16 के दाम, मिल रहा आधी से भी कम कीमत पर, फटाफट कर लें बुक

Apple iPhone 16 Price Drop: फ्लिपकार्ट लेटेस्ट आईफोन 16 पर शानदार ऑफर लेकर आया है. अब आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. सस्ते में नया आईफोन 16 खरीदने का यह एक शानदार मौका है. 

धड़ाम हुए iPhone 16 के दाम, मिल रहा आधी से भी कम कीमत पर, फटाफट कर लें बुक

Apple iPhone 16 Price Cut: आईफोन फैंस के लिए खुशखबरी है. फ्लिपकार्ट लेटेस्ट आईफोन 16 पर शानदार ऑफर लेकर आया है. अब आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. सस्ते में नया आईफोन 16 खरीदने का यह एक शानदार मौका है. चाहे आप अपने फोन को अपग्रेड करने वाले हों या नए आईफोन पर स्विच करने की सोच रहे हों, यह डील मिस करने लायक नहीं है. आइए आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं 

फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 पर ऑफर 

आईफोन 16 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल, फ्लिपकार्ट इस फोन पर 6% की छूट दे रहा है, जिससे कीमत घटकर 74,900 रुपये हो गई है, जो कि इसकी मूल कीमत से 5,000 रुपये कम है. इसके अलावा फोन पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप अपने पुराने iPhone 15 Plus को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 38,200 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इससे इस फोन की कीमत 36,700 रुपये हो जाएगी, जो कि फोन की मूल कीमत से आधी से ज्यादा कम है. 

fallback

हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती हैं. आप चाहें तो कोई दूसरा फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा. वहीं, आईसीआईआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसा ही डिस्काउंट कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें - कौन हैं HC Verma? जिन्होंने AI को भी दे डाली खुली चुनौती

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशंस
Apple iPhone 16 में 60hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का OLED पैनल है. आईफोन 16 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और सिरेमिक शील्ड ग्लास कोटिंग के साथ आता है. यह एचडीआर डिस्प्ले और ट्रू टोन को भी सपोर्ट करता है. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp ला रहा बड़ा अपडेट, यूजर्स देख पाएंगे गायब होने वाली फोटो

डिवाइस ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए 3nm A18 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है. डिवाइस 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है। आईफोन 16 IP68 सर्टिफाइड है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP फ्यूजन सेंसर और 12MP मैक्रो लेंस है. फ्रंट में 12MP का सेल्फी शूटर है. 

Trending news