Trending Photos
iPhone बनाने वाली कंपनी Apple इन दिनों यूरोपीय संघ (EU) से काफी नाराज है. इसकी वजह एक एडल्ट ऐप “Hot Tub” है, जिसे हाल ही में यूरोप में लॉन्च किया गया है. यह ऐप AltStore PAL नामक एक ऑप्शनल ऐप मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कराया गया है, जिसे यूरोप के Digital Markets Act (DMA) के तहत शुरू किया गया है. DMA का उद्देश्य बड़े टेक कंपनियों पर कंट्रोल रखना और यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स से ऐप डाउनलोड करने की अनुमति देना है.
काफी नाराज है एप्पल
इस कानून के कारण Apple को अपने App Store की सख्त नीतियों में ढील देनी पड़ी है, जिससे वह काफी नाराज है. Apple का कहना है कि इस तरह के नियमों से पोर्नोग्राफी, अवैध ड्रग्स और अन्य हानिकारक कंटेंट को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे यूजर्स, खासतौर पर बच्चों, के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ जाएगा.
आखिर क्यों है नाराज?
Apple ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा कि वह इस तरह की हार्डकोर पोर्न ऐप्स से EU यूजर्स की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है, खासकर बच्चों की. कंपनी का कहना है कि इस तरह की ऐप्स से कंज्यूमर्स का भरोसा कमजोर होता है और Apple के इकोसिस्टम की विश्वसनीयता पर असर पड़ता है.
'Apple-अप्रूव्ड पोर्न ऐप' के दावे पर Apple का पलटवार
AltStore PAL ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि Hot Tub 'दुनिया का पहला Apple-अप्रूव्ड पोर्न ऐप' है. इस दावे को Apple ने सिरे से खारिज कर दिया और इसे पूरी तरह गलत जानकारी बताया. Apple ने कहा, 'इसके विपरीत, Marketplace डेवलपर द्वारा दिए गए झूठे बयानों के बावजूद, हम निश्चित रूप से इस ऐप को मंजूरी नहीं देते और इसे कभी भी अपने App Store में उपलब्ध नहीं कराएंगे.'
कंपनी ने स्पष्ट किया कि यूरोपीय संघ के कानून के कारण उसे इस ऐप को थर्ड-पार्टी मार्केटप्लेस पर चलाने की अनुमति देनी पड़ी है. Apple का कहना है कि AltStore और Epic Games जैसे प्लेटफॉर्म्स यूजर सेफ्टी की ज्यादा परवाह नहीं करते, बल्कि सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं.