Google Chrome: विंडोज और मैक पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल खतरे की घंटी साबित हो सकता है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानिए आप बचाव कैसे कर सकते हैं.
Trending Photos
Alert for Google Chrome laptop users: Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. सरकार ने क्रोम ब्राउजर में कुछ कमियां मिलने के बाद अलर्ट जारी किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की CERT-In साइबर सिक्योरिटी संस्था Google Chrome की 2 खामियों के बारे में अलर्ट जारी किया है. इन कमियों की वजह से मैक, PC और लैपटॉप पर क्रोम चला रहे यूजर्स पर प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही हैकर्स दूर बैठकर भी इस कमियों के कारण फायदा उठा सकते हैं. हालांकि ये कमियां स्मार्टफोन पर क्रोम चला रहे यूजर्स को ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकती.
खामियों की वजह से यूजर्स को खतरा कम हो इसके लिए CERT-In तुरंत आवश्यक सिक्योरिटी पैच लागू करने, साथ ही क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, CERT-In के मुताबिक गूगल क्रोम (Google Chrome Browser) CIVN-2025-0007 और CIVN-2025-0008 का सामना कर रहा है.
पहली खामी की वजह से गूगल क्रोम के 132.0.6834.83/8r से पहले के वर्जन (विंडोज/मैक ) पर प्रभाव पड़ता है. विंडोज और मैक के लिए 132.0.6834.110/111 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन और Linux के लिए 132.0.6834.110 से पहले के वर्जन पर दूसरी खामी प्रभाव डालती है.
Google Chrome Browser में खामियों की वजह से हैकर्स का खतरा |
CIVN-2025-0007 में रिपोर्ट की गई कई खामियां शामिल |
हैकर कर सकता है मनमाना कोड एग्जीक्यूट |
संवेदनशील जानकारी का खुलासा होने का खतरा |
टारगेट सिस्टम पर सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करने का खतरा |
खामियां डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम चला रहे सभी एंड-यूजर्स ऑर्गेनाइजेशन्स और इंडिविजुअल्स को कर सकती हैं टारगेट |
CERT-In का दावा है, गूगल क्रोम में ये खामियां नेविगेशन, फुलस्क्रीन, फेंस्ड फ्रेम, पेमेंट, V8 में आउट-ऑफ-बाउंड मेमोरी एक्सेस, मेट्रिक्स में आउट-ऑफ-बाउंड रीड, ट्रेसिंग में स्टैक बफर ओवरफ्लो, फ्रेम्स में रेस, एक्सटेंशन में अपर्याप्त डेटा वेरिफिकेशन और एक्सटेंशन और कंपोजिंग में अनुचित इम्प्लीमेंटेशन के कारण हैं.
Google Chrome Browser में खामियों से बचाव
गूगल क्रोम ने Windows और Mac के लिए वर्जन 132.0.6834.110/111, और Linux के लिए 132.0.6834.110 नया अपडेट जारी किया है, जो कि कुछ ही दिनों में सभी के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि विंडोज और मैक पर एक्सटेंडेड स्टेबल वर्जन के लिए एक और अपडेट का इंतजार कुछ दिन यूजर्स को करना पड़ सकता है.
आवश्यक सिक्योरिटी पैच लागू करने
क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें.
ये भी पढ़िए-
Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम
क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां