Air Conditioner Care Tips: लंबे समय तक बंद पड़े रहने के बाद एसी चलाने से वह अच्छे से काम नहीं कर सकता है. हम आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको सर्दियों के बाद एसी चालू करने से पहले चेक कर लेना चाहिए.
Trending Photos
AC Care Tips: सर्दियों के बाद जब आप अपने AC यानी एयर कंडीशनर को दोबारा चालू करते हैं, तो यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी होता है कि यह सही तरीके से काम कर रहा है. अगर आप कुछ जरूरी चीजों की जांच नहीं करते हैं, तो आपके एसी को नुकसान पहुंच सकता है और आपको बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, सर्दियों में एसी का इस्तेमाल नहीं किया जाता, इसलिए वे बंद पड़े रहते हैं. लेकिन, गर्मियों के मौसम में गर्मी से बचने के लिए एसी का यूज किया जाता है. लंबे समय तक बंद पड़े रहने की वजह से एसी पर धूल-मिट्टी जम जाती है और वह खराब हो सकता है. ऐसे में एसी चलाने से वह अच्छे से काम नहीं कर सकता है. हम आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको सर्दियों के बाद एसी चालू करने से पहले चेक कर लेना चाहिए.
गैस चेक करें
कूलिंग के लिए एसी में सबसे जरूरी गैस होती है. सर्दियों के बाद एसी को यूज करने से पहले गैस को जरूर चेक करना चाहिए. एसी में गैस की मात्रा कम होने पर उसकी परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है. इसलिए, सर्विस के दौरान गैस की मात्रा को चेक करवाना जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें - बिजली का बिल हो जाएगा आधा, घर में लगा दें ये लाइट, हो जाएंगे टेशन फ्री
पावर सप्लाई
सुनिश्चित करें कि एसी को सही तरीके से पावर सप्लाई मिल रही है. कोई भी ढीला कनेक्शन या क्षतिग्रस्त तार एसी को नुकसान पहुंचा सकता है. एसी के तारों की भी जांच करें कि उसमें कोई कट तो नहीं है. अगर ऐसा है तो तार को बदलवा दें. साथ ही एसी फिल्टर को भी रेगुलरली साफ करना चाहिए या बदलना चाहिए. गंदा फिल्टर एसी की एयर क्वालिटी को प्रभावित करता है और एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें - Apple ने एलन मस्क की कंपनी से मिलाया हाथ, iPhone में अब सैटेलाइट से होंगी बातें
आउटडोर यूनिट
विंडो एसी में एक ही यूनिट होती है और इसे खिड़की पर लगाया जाता है. लेकिन, स्प्लिट एसी में दो यूनिट होते हैं, जिसमें इनडोर यूनिट को घर के अंदर और आउटडोर यूनिट को बाहर लगाया जाता है. आउटडोर यूनिटा को चेक करना चाहिए. आउटडोर यूनिट पर जमी धूल और गंदगी को साफ कर दें. यह एसी की परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करता है.