AC Service: लोगों ने अपने बंद पड़े एसी को साफ करना और सर्विस कराना शुरू कर दिया है. समय पर सर्विस करवाने से न सिर्फ एसी को लंबे समय तक चलने में मदद करता है बल्कि बिजली बिल कम करने में भी मदद करता है. आइए आपको बताते हैं कि एसी की सर्विस कराते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Trending Photos
Air Conditioner Service: फरवरी का आधा महीना बीत चुका है और गर्मी ने दस्तक दे दी है. माना जा रहा है कि मार्च से तापमान बढ़ने लगेगा और प्रचंड गर्मी पड़ने लगेगी. गर्मी के मौसम में एसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है. इसलिए लोगों ने अपने बंद पड़े एसी को साफ करना और सर्विस कराना शुरू कर दिया है. समय पर सर्विस करवाने से न सिर्फ एसी को लंबे समय तक चलने में मदद करता है बल्कि बिजली बिल कम करने में भी मदद करता है. आइए आपको बताते हैं कि एसी की सर्विस कराते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गर्मी शुरू होने से पहले करा लें सर्विस
गर्मी शुरू होने से पहले ही एसी की सर्विस करा लें ताकि गर्मी के मौसम में किसी तरह की समस्या न आए. हमेशा किसी अनुभवी और विश्वसनीय टेक्नीशियन से ही सर्विस कराएं. अगर आपका एसी अभी भी वारंटी पीरियड में है, तो कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर से ही सर्विस कराएं. सर्विसिंग के दौरान क्या-क्या किया जाएगा, इसकी पूरी जानकारी टेक्नीशियन से ले लें.
यह भी पढ़ें - पेड़ से पत्तों की तरह गिरे AC के दाम, ऑफर्स की लग गई झड़ी, गर्मी से पहले सस्ते में ले आएं घर
सर्विसिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
गैस लीकेज - सर्विसिंग के दौरान गैस लीकेज की जांच जरूर करवाएं.
फिल्टर की सफाई - फिल्टर को नियमित रूप से साफ करना चाहिए.
कंडेनसर कॉइल - कंडेनसर कॉइल को साफ करने के लिए हवा या पानी का इस्तेमाल किया जाता है.
ड्रेनेज सिस्टम - ड्रेनेज सिस्टम को भी साफ करवाएं ताकि पानी ठीक से निकल सके.
पार्ट्स की जांच - सभी पार्ट्स की अच्छी तरह से जांच करवाएं कि कहीं कोई पार्ट खराब तो नहीं है.
यह भी पढ़ें - अरे नहीं, बिना इंटरनेट के भी हो जाएगा UPI पेमेंट, ये नंबर करेगा आपकी मदद
गैस चेक करना - एसी में गैस की जांच करवाएं और अगर जरूरत हो तो गैस रिफिल करवाएं.
चेक करें - सर्विस के बाद एसी को अच्छे से चेक करें कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं.