Advertisement

Uttarakhand samachar today

alt
Jan 31,2023, 14:18 PM IST
alt
उत्तरकाशी :आज हमारे पौराणिक वाद्य यंत्र ढोल, मसक, रणसिंगां आदि विलुप्ति की कगार पर है. इन वाद्य यंत्र को बजाने वाले वादकों का कहना है कि आज लोग पश्चिमी संस्कृति की चकाचौंध के पीछे भाग रहे हैं. इस दौरान हम अपनी पौराणिक संस्कृति को छोड़ रहे है. जिसके कारण वाद्य यंत्र की पौराणिक संस्कृति धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. दरअसल, आज आवश्यकता है इन्हें जीवित रखने की. ये जीवित रहेंगे तो, हमारी पौराणिक संस्कृति भी जीवित रहेगी. वहीं, उत्तरकाशी में पूर्व सैनिक कल्याण संघठन द्वारा सैनिक मेले में प्रतिवर्ष ढोल सागर प्रतियोगिता का आयोजन करके पौराणिक वाद्य यंत्र जीवित रहे इस ओर प्रयासरत है.
Oct 19,2022, 16:54 PM IST

Trending news