Advertisement

Naag naagin video

फोटो

alt
King Cobra: घर में काम करते वक्त निकला कोबरा सांप. लोगों में मची अफरा-तफरी, आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते घरों से अब सांप निकलने लगे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के अंबाला रोड का है जहां पर घर में निर्माण कार्य चल रहा है कुछ निर्माण कार्य में बाहर से काले रंग का एक कोबरा सांप आकर घुस गया जैसे ही ईंटों को हटाने का काम किया गया तो देखा कि ईटों के नीचे काले रंग का कोबरा सांप बैठा है. सावन के माह उस सांप को मारना उचित नहीं समझा और लोगों ने सूझबूझ से उस सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सावन माह में घर में सांप निकलने से भोले की कृपा बनी रहती है, काले रंग के इस कोबरा सांप को देखने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
Jul 14,2023, 20:36 PM IST
alt
King Cobra, Naag Naagin in Shivmandir : सावन माह की शुरुआत होते ही विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना में जुट रहे हैं. श्रद्धालु भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित कर रहे हैं. वहीं इन दिनों सहरसा के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित महादेव मठ मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है. जहाँ एक नाग नागिन सांप मन्दिर में शिवलिंग के आस पास विचरण कर रहा है. सांप शिवलिंग के पास से ही बैठा रहता है जो की इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. श्रद्धालु इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं. सांप आखिर मन्दिर में कहाँ से आया किसी को कुछ पता नही है. श्रद्धलुओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन जैसे पवित्र महीने में नाग नागिन सांपों का दर्शन शुभ माना जाता है. देखिए वीडियो
Jul 14,2023, 17:44 PM IST

Trending news