Mirabai Chanu: मीराबाई चानू के गोल्ड जीतने पर मणिपुर में ऐसे मना जश्न, मां ने खुशी में कही ये बात
Advertisement
trendingNow11282023

Mirabai Chanu: मीराबाई चानू के गोल्ड जीतने पर मणिपुर में ऐसे मना जश्न, मां ने खुशी में कही ये बात

Mirabai Chanu: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. मीराबाई ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में अपना कमाल दिखाते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. उनके पदक जीतने पर मां बड़ी बात कही है. 

Twitter

Mirabai Chanu: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू  के गृह राज्य मणिपुर में जश्न का माहौल है. चानू के पैतृक गांव इम्फाल पूर्वी जिले के नोंगपोह काकचिंग के निवासी शनिवार रात टेलीविजन सेट से चिपके रहे और जैसे ही उनके स्वर्ण पदक जीतने की पुष्टि हुई, वे खुशी से झूम उठे. 

मां ने दिया ये बयान 

उसकी मां तोम्बी देवी ने कहा कि वह प्रतियोगिता से एक रात पहले सो नहीं सकीं थी और अपनी बेटी की जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे उस पर बहुत गर्व है. हम उसका मुकाबला देखने के लिए देर रात तक जगे थे. अब उनकी बहनें, रिश्तेदार और पड़ोसी तिरंगे के साथ जश्न मना रहे हैं और यहां की पारंपरिक थबल चोंगबा नृत्य कर रहे हैं.’

भारत को दिलाया गोल्ड 

ओलंपिक पदक विजेता चानू ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से भारत को इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन इन खेलों में क्लीन एवं जर्क के साथ कुल वजन का नया रिकॉर्ड बनाया. चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाया. 

CM ने दी बधाई 

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उन्हें मणिपुर की ‘सुपरस्टार बेटी’ पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा, ‘विश्व पटल पर अपने तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते हुए देखने से अच्छा अहसास और कुछ नहीं हो सकता. पूरे देश को आप पर गर्व है मीराबाई.’

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news