दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले एक अनजान नौसिखिए तेज गेंदबाज ने दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी. एक नौसिखिए तेज गेंदबाज ने जिस तरह G.O.A.T की उपाधि रखने वाले विराट कोहली को आउट किया है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि क्या यह महान बल्लेबाज अब बैटिंग करना ही भूल गया है.
Trending Photos
दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले एक अनजान नौसिखिए तेज गेंदबाज ने दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी. एक नौसिखिए तेज गेंदबाज ने जिस तरह G.O.A.T की उपाधि रखने वाले विराट कोहली को आउट किया है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि क्या यह महान बल्लेबाज अब बैटिंग करना ही भूल गया है. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को मायूस कर दिया.
एक नौसिखिए ने उड़ा दी G.O.A.T की गिल्लियां
रेलवे के गेंदबाजों ने कुछ बेहतरीन अंदर आती गेंदों से विराट कोहली की कड़ी परीक्षा ली. विराट कोहली ने कवर्स पर सिंगल लेकर अपनी पारी की शुरुआत की, जिससे दिल्ली के दर्शक जोश से भर गए. जब हिमांशु सांगवान की एक गेंद को विराट कोहली ने क्रीज से बाहर निकलकर सीधे मैदान से बाहर चौके के लिए मारा तो दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हालांकि, हिमांशु सांगवान ने अगली ही गेंद पर अपना बदला ले लिया.
बैटिंग करना ही भूल गए कोहली
जब विराट कोहली फिर से क्रीज से बाहर निकले, तो हिमांशु सांगवान की गेंद टप्पा खाने के बाद बल्ले-पैड के गैप से होते हुए ऑफ-स्टंप को जा लगी. दिल्ली के दर्शकों में सन्नाटा छा गया. विराट कोहली दिल्ली के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 15 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए. रेलवे के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर विराट कोहली चकमा खा गए. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली जिस तरीके से एक नौसिखिए गेंदबाज के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए, उससे उनकी तकनीक पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
(@sportz_point) January 31, 2025
कौन हैं हिमांशु सांगवान?
हिमांशु सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के रहने वाले हैं और रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. हिमांशु सांगवान मीडियम-पेस गेंदबाज हैं. हिमांशु सांगवान ने साल 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए लिस्ट ए में अपना डेब्यू किया था. हिमांशु सांगवान ने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया और उसी साल रणजी ट्रॉफी के जरिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. हिमांशु सांगवान ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर के रूप में काम किया. हिमांशु सांगवान ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन में भी अपना समय बिताया, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से ट्रेनिंग ली है. हिमांशु सांगवान के करियर का यह एक अहम पल साबित हुआ.