वेस्टइंडीज की करारी हार के बाद बुरी तरह से भड़के कोच, गुस्सा होकर कहा-अब तो जाग जाओ
Advertisement
trendingNow11399779

वेस्टइंडीज की करारी हार के बाद बुरी तरह से भड़के कोच, गुस्सा होकर कहा-अब तो जाग जाओ

Westindies vs Scotland: वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 42 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने टीम को तगड़ी लताड़ लगाई है. 

Twitter

Westindies vs Scotland T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप का खिताब वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार अपने नाम किया है. विंडीज टीम ने साल 2012 और साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया, जिससे टीम की हर जगह आलोचना हो रही है. अब टीम के कोच फिल सिमंस बुरी हार के बाद बल्लेबाजों के ऊपर आगबबूला हो गए और उन्होंने लताड़ लगाते हुए बड़ी बात कही है. 

कोच ने दिया ये बयान 

फिल सिमंस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘निश्चित तौर पर हमारी बल्लेबाजी थोड़ी गैर पेशेवर थी. हमें नींद से जागना होगा और बल्लेबाजी करते हुए जितना संभव हो उतना पेशेवर बनना शुरू करना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें अच्छी स्थिति में ला रहे हैं लेकिन बल्लेबाज लगातार निराश कर रहे है.’

जल्दी गंवा रहे हैं विकेट 

फिल सिमंस ने कहा, ‘काफी बल्लेबाज आसानी से विकेट गंवा रहे हैं. मुझे लगता है कि बल्लेबाज के रूप में आपको अपने विकेट पर अधिक ध्यान देना होगा. हर बार जब भी हम खेलते हैं तो हम रन रेट बरकरार रखते हैं.’ नियमित अंतराल पर विकेट गंवाना इस हार का एक प्रमुख कारण रहा. 

गेंदबाज कर रहे अच्छा काम 

कोच ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं लेकिन हम विकेट गंवा रहे हैं और आसानी से गंवा रहे हैं. मुझे लगता है कि मैं पिछले कुछ महीनों से इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि हम ऐसा कर पाए हैं.’ अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सिमंस ने कहा, ‘गेंदबाज बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर हम आंकड़ों को देखें तो पिछले साल हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.’

करो या मरो का होगा मुकाबला 

दो बार के टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना अब बुधवार को यहां करो या मरो के मुकाबले में जिम्बाब्वे से होगा. सिमंस ने कहा, ‘हमें पहले जिंबाब्वे को हराना होगा. आगे बढ़ते हुए यह हमारे लिए पहला कदम होगा. जब हम बुधवार को यहां वापस आएंगे, तो हम उन सभी चीजों पर बहुत अलग सोच रहे होंगे जिनके बारे में आपने बात की थी.’

(इनपुट: भाषा)

 

 

Trending news