VIDEO: रॉकेट की स्पीड से आई गेंद और उखाड़ दी गिल्लियां, बल्ला घुमाते ही रह गए ख्वाजा
Advertisement
trendingNow11768562

VIDEO: रॉकेट की स्पीड से आई गेंद और उखाड़ दी गिल्लियां, बल्ला घुमाते ही रह गए ख्वाजा

ENG vs AUS 3rd Test : लीड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series-2023) का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. गुरुवार को इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

VIDEO: रॉकेट की स्पीड से आई गेंद और उखाड़ दी गिल्लियां, बल्ला घुमाते ही रह गए ख्वाजा

Usman Khawaja Bowled, Viral Video : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series-2023) का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मार्क वुड ने अपनी गेंदबाजी की धार से सभी को हैरान कर दिया.

इंग्लैंड को जीत जरूरी

लीड्स में सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. अगर इंग्लैंड को सीरीज में बने रहना है तो उसे इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. 

मार्क वुड ने बनाया शिकार

इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पारी के 13वें ओवर के लिए गेंद पेसर मार्क वुड (Mark Wood) को थमाई. मार्क वुड की बलखाती गेंद को समझने में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) बड़ी गलती कर बैठे. ओवर की अंतिम गेंद पर उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. 151.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई इस गेंद ने ख्वाजा की गिल्लियां बिखेर दीं. एक स्टंप तो उखड़ ही गया. ख्वाजा ने 37 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए.

61 रन तक गंवाए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शुरुआती पारी में अपने 3 विकेट 61 रन तक गंवा दिए. ओपनर डेविड वॉर्नर को पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने जैक क्राउली के हाथों कैच कराया. वॉर्नर ने महज 4 रन बनाए. इसके बाद ख्वाजा 42 रन के टीम स्कोर पर बोल्ड हुए. टीम का तीसरा विकेट मार्नस लाबुशेन (21) के तौर पर गिरा जिन्हें क्रिस वोक्स ने जो रूट के हाथों कैच कराया. लाबुशेन ने 58 गेंद खेलते हुए 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए.

Trending news