Virat Kohli: 'नई शुरुआत के लिए उत्साहित हूं..' विराट कोहली ने 'नई टीम' से मिलाया हाथ, खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12505040

Virat Kohli: 'नई शुरुआत के लिए उत्साहित हूं..' विराट कोहली ने 'नई टीम' से मिलाया हाथ, खुद किया खुलासा

Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ी ब्रेक पर हैं. अब कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक्शन में नजर आएंगे. लेकिन उससे पहले उन्होंने नई टीम से हाथ मिला लिया है. विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. 

 

Virat Kohli

Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ी ब्रेक पर हैं. अब कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक्शन में नजर आएंगे. लेकिन उससे पहले उन्होंने नई टीम से हाथ मिला लिया है. विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. दरअसल, विराट ने नई मैनेजमैंट टीम 'स्पोर्टिंग बियोंड' के साथ हाथ मिलाया है, जो अब उनके सारे काम देखेगी. 

विराट ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

विराट कोहली ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं स्पोर्टिंग बियोंड के साथ नई शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं. ये टीम मेरे टारगेट्स को शेयर करती है और पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है. ये मेरी लाइफ का एक नया चैप्टर है. मैं अपनी नई टीम के साथ काम करने को तैयार हूं.'

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट से उम्मीद

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली फ्लॉप नजर आए. 6 पारियों में उनके बल्ले से कुल 100 रन भी नहीं निकले. कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप होने के चलते रेडार पर हैं. न्यूजीलैंड से 3-0 से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचने की राह भारतीय टीम के लिए कठिन हो चुकी है. ऐसे में 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

ये भी पढ़ें.. IND vs SA: 56 मैच.. 87 विकेट, टी20 में बुमराह-भुवनेश्वर से भी घातक हो रहा ये गेंदबाज, खतरे में नंबर-1 चहल का रिकॉर्ड

आईपीएल में कर सकते हैं कप्तानी

आईपीएल 2025 के लिए विराट के फैंस को अच्छी खबर मिली. 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट में आरसीबी की टीम ने उन्हें रिटेन किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. पिछले दो सीजन आरसीबी टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में थी. 

Trending news