IND vs ENG: विराट का नहीं चल रहा बल्ला, बटलर को बना दिया गुनहगार, साजिश के लग गए आरोप, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12639981

IND vs ENG: विराट का नहीं चल रहा बल्ला, बटलर को बना दिया गुनहगार, साजिश के लग गए आरोप, जानें पूरा मामला

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. टेस्ट के बाद कोहली जब वनडे में उतरे यहां भी हाल वैसा ही था. कटक में भी कोहली ने फैंस को निराश किया, लेकिन ट्रोल आर्मी ने इसका गुनहगार इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बना दिया. 

 

Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. टेस्ट के बाद कोहली जब वनडे में उतरे यहां भी हाल वैसा ही था. कटक में भी कोहली ने फैंस को निराश किया, लेकिन ट्रोल आर्मी ने इसका गुनहगार इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बना दिया. सोशल मीडिया पर फैंस बटलर पर तरह-तरह के आरोप लगाते नजर आए. दूसरे वनडे में कोहली की बैटिंग के दौरान बटलर को एक गलती इतनी भारी पड़ जाएगी उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. 

क्यों ट्रोल हो रहे जोस बटलर?

कटक में विराट कोहली मैदान में उतरे और उन्होंने एक शानदार ड्राइव लगाया. रोहित के साथ कोहली तालमेल बिठा ही रहे थे कि बटलर से एक गलती हो गई. आदिल रशीद के ओवर में कोहली ने ऑफ साइड एक शानदार शॉट खेला जो सीधे इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर के हाथ में गया. उन्होंने गेंद को दूनी तेजी से वापस विकेटकीपर की ओर फेंका जिसके बीच में कोहली आए और वह एक खतरनाक थ्रो का शिकार हुए. कुछ देर कोहली खड़े होने के बाद वापस बल्लेबाजी करने लगे.

रशीद ने किया आउट

थ्रो लगने के बाद आदिल रशीद की अगली ही गेंद पर विराट कोहली बल्ले के किनारे का शिकार हो गए. जिसके लिए बटलर को फैंस ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. सभी का कहना है बटलर के थ्रो ने कोहली का ध्यान भटका दिया, जिसके चलते वह 5 रन बनाकर आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें... Video: ये क्या... हरभजन सिंह और शोएब अख्तर में धक्का-मुक्की, IND-PAK मैच वाला बन गया माहौल, सोशल मीडिया पर खलबली

रोहित का कमबैक

भले ही विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है लेकिन अच्छी बात ये है कि रोहित शर्मा का कमबैक चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो चुका है. हिटमैन दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने महज 90 गेंद में 119 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 12 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. 

Trending news