Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने समझा दिया जीत का 'नंबर गेम', चला तो ट्रॉफी पक्की, वर्ल्ड कप से कनेक्शन
Advertisement
trendingNow12652895

Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने समझा दिया जीत का 'नंबर गेम', चला तो ट्रॉफी पक्की, वर्ल्ड कप से कनेक्शन

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए मौका, माहौल और मंच भी तैयार है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी जीत का नंबर गेम समझा दिया है. यदि ऐसा ही हुआ तो टीम इंडिया के लिए ट्रॉफी पक्की हो सकती है.

 

Virat Kohli

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए मौका, माहौल और मंच भी तैयार है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी जीत का नंबर गेम समझा दिया है. यदि ऐसा ही हुआ तो टीम इंडिया के लिए ट्रॉफी पक्की हो सकती है. विराट ने कहा इस टूर्नामेंट में कंपटीशन और रोमांच भरपूर देखने को मिल सकता है. लेकिन कोहली ने एक ऐसा लकी मैच बता दिया जिसे जीतने के बाद भारत का पूरा टूर्नामेंट मस्त जा सकता है.

8 टीमें ले रही हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू दिया. उन्होंने बताया कि इसमें आठ प्रतियोगी टीमों को पहले मैच से ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार हो रही है जब फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. 

क्या बोले विराट?

विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा, 'यह टूर्नामेंट लंबे समय बाद हो रहा है. मुझे हमेशा से यह टूर्नामेंट पसंद था. यह निरंतरता का परिचायक है क्योंकि आपको क्वालीफाई करने के लिये शीर्ष आठ में रहना होता है. प्रतिस्पर्धा का स्तर भी बहुत अच्छा है. वनडे प्रारूप में इसका दबाव टी20 विश्व कप जैसा होता है. वहां भी आपको लीग चरण में तीन या चार मैच मिलते हैं और शुरूआत अच्छी नहीं करने पर दबाव बन जाता है. पहले ही मैच से दबाव रहता है और यही वजह है कि मुझे यह पसंद है. आपको पहले ही मैच से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है.'

ये भी पढ़ें... IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश पर छाए खतरे के बादल, क्या बारिश बनेगी विलेन? सच हुई भविष्यवाणी तो बिगड़ेगा प्लान

क्या है जीत का नंबर गेम?

विराट कोहली ने आगे बताया, 'आईसीसी टूर्नामेंट में जब हमारा बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग मैच होता है तो पूरा टूर्नामेंट अच्छा जाता है. 2011 वर्ल्ड कप में हमने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और हम ट्रॉफी जीते थे.' कोहली 2009, 2013 (जब भारत चैम्पियन बना था) और 2017 में यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं.

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान

20 फरवरी के बाद टीम इंडिया अगला मुकाबला 23 फरवरी को कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम को 2 मार्च को न्यूजीलैंड को टक्कर देनी है. दोनों ग्रुप की सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा. 

Trending news