धवन के संन्यास पर दिखी रोहित की यारी, शेयर कर दी पूरी यादें, विराट ने भी इस अंदाज में दी बधाई
Advertisement
trendingNow12399417

धवन के संन्यास पर दिखी रोहित की यारी, शेयर कर दी पूरी यादें, विराट ने भी इस अंदाज में दी बधाई

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने टीम इंडिया में अपना बड़ा योगदान दिया. धवन कई बार मूछों को ताव देते हुए आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के संकटमोचक साबित हुए. लेकिन 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. चारो तरफ से बधाईयां मिलीं. अब ओपनिंग पार्टनर रोहित और विराट ने भी धवन को बधाई दे दी है.

 

Rohit and Dhawan

Rohit Sharma and Virat Kohli: शिखर धवन ने टीम इंडिया में अपना बड़ा योगदान दिया. धवन कई बार मूछों को ताव देते हुए आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के संकटमोचक साबित हुए. लेकिन 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. चारो तरफ से बधाईयां मिलीं. अब ओपनिंग पार्टनर रोहित और विराट ने भी धवन को बधाई दे दी है. रोहित ने इंस्टा पर ऐसा पोस्ट शेयर किया कि दोनों की सभी यादें ताजा हो गईं. वहीं, विराट ने भी अलग अंदाज में धवन को शुभकानाएं दी. 

रोहित शर्मा ने शेयर की खास पोस्ट

रोहित शर्मा और धवन ने सालों तक एक साथ टीम इंडिया के छोर को संभाला है. कई साल दोनों एक साथ ओपनिंग करते नजर आए और टीम इंडिया को उबारा. लेकिन समय का पहिया घूमा और रोहित के पार्टनर्स बदलते रहे. लेकिन हिटमैन के जहन में धवन की सभी यादें बसी हुई थीं. रोहित ने अपने ओपनिंग पार्टनर के साथ कई फोटोज शेयर की और लिखा, 'कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक। आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया.'

विराट ने क्या लिखा? 

विराट कोहली ने भी धवन के शानदार डेब्यू को याद किया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धागे खोल दिए थे. विराट ने लिखा, 'शिखर अपने निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी खास मुस्कान हमेशा याद आएगी. लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शनों और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद. मैदान से बाहर आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर.'

कई बार इस तिकड़ी ने किया कमाल

एक दौर था जब टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर उतना मजबूत नहीं था. ऐसे दौर में रोहित शर्मा, शिखर धवन की जोड़ी ऊपर से विरोधी टीम पर वार करती थी. वहीं, विराट कोहली विरोधियों के जख्म पर कील ठोक कसर पूरी कर देते थे. इस तरह कई बार इस तिकड़ी ने टीम इंडिया को मुश्किल से उबारा है.

Trending news