AUS vs SL: 'सवाल तो पूछे जाएंगे...', श्रीलंका से क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान
Advertisement
trendingNow12646663

AUS vs SL: 'सवाल तो पूछे जाएंगे...', श्रीलंका से क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. अपनी टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर ऑस्ट्रलियाई दिग्गज ब्रैड हॉज ने टीम की आलोचना की है.

AUS vs SL: 'सवाल तो पूछे जाएंगे...', श्रीलंका से क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान

AUS vs SL ODI Series: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दो मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 174 रनों की हार ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनकी तैयारियों को उजागर कर दिया. इस बीच मैच के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉज ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार 

कुसल मेंडिस के 5वें शतक और डुनिथ वेलालागे के चार विकेट की मदद से श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 174 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. कप्तान चरित असालांका के टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद श्रीलंका ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 281 रन बनाये. आस्ट्रेलिया ने आखिरी 7 विकेट 28 रन के भीतर गंवा दिये और पूरी टीम 25वें ओवर में 107 रन पर आउट हो गई. श्रीलंका के लिये मेंडिस ने 101 और असालांका ने नाबाद 78 रन बनाये. आस्ट्रेलिया का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ उसका दूसरा सबसे छोटा स्कोर है . इससे पहले 2013 में पूरी टीम 74 रन पर आउट हो गई थी.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की आलोचना 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के बारे में ऑस्ट्रेलिया के टीम मैनेजमेंट से सवाल पूछे जाएंगे. पूर्व आस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने मैच के बाद प्रसारण में कहा, '(चैंपियंस ट्रॉफी से पहले) सवाल पूछे जाएंगे... बल्लेबाजी प्रदर्शन अपेक्षा से काफी कम रहा है.'

फ्लॉप रही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग

मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस ने 46 रन की साझेदारी की, लेकिन इंगलिस (22) को वेलालागे ने बोल्ड कर दिया. ग्लेन मैक्सवेल एक ही रन बना सके और वेलालागे का शिकार हुए. स्मिथ ने सर्वाधिक 29 रन बनाये, जिन्हें लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा. वेलालागे की फिरकी के आगे कंगारू बल्लेबाजों की एक न चली, जिन्होंने 35 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि फर्नांडो और हसरंगा को तीन तीन विकेट मिले.

स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान 

स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कहा, 'पिछले दो मैचों में हम हार गए. हमने यहां बहुत सारे खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया. हम आगे बढ़ते रहे, लेकिन इसका श्रेय श्रीलंका को जाता है. उन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया, इस विकेट पर गेंद अच्छी तरह से फिसली और चीजें मुश्किल हो गईं. श्रीलंका में यह एक मजेदार समय रहा, कुछ बेहतरीन यादें. हम आतिथ्य की सराहना करते हैं और कुछ अच्छे क्रिकेट का हिस्सा बनकर खुश हैं.'

Trending news