Champions Trophy: कोहली की मस्ती, दर्द में दिखे पंत, शमी का फोकस... पहले दिन की प्रैक्टिस में क्या-क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12648960

Champions Trophy: कोहली की मस्ती, दर्द में दिखे पंत, शमी का फोकस... पहले दिन की प्रैक्टिस में क्या-क्या हुआ?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले दिन जमकर अभ्यास किया. भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होने वाले मुकाबले से करेगा.

Champions Trophy: कोहली की मस्ती, दर्द में दिखे पंत, शमी का फोकस... पहले दिन की प्रैक्टिस में क्या-क्या हुआ?

Team India Practice Session on Day 1: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. 15 फरवरी को भारतीय खिलाड़ी दुबई पहुंचे, जिसके बाद 16 फरवरी को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी. 2013 के बाद से टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इंतजार है. भारतीय टीम की पहली टक्कर बांग्लादेश से है. यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, जिसपर दुनियाभर के फैंस की नजरें हैं. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 3 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. आइए जानते हैं पहले दिन के अभ्यास में भारतीय खिलाड़ियों ने क्या-क्या किया?

बॉलिंग कोच के साथ दिखे शमी

भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खूबसूरत आईसीसी अकादमी अभ्यास मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया, जिसमें मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे. उन्होंने शुरूआत छोटे रनअप के साथ की. बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लैंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए. ऐसा लगा कि वह आदर्श लैंग्थ क्या होनी चाहिये, इस पर बात कर रहे थे. बल्लेबाजों के अभ्यास के लिये उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की. 

गेंद लगने से दर्द में दिखे पंत

हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला. पांड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी. वह दर्द से कराह उठे, लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया. पांड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे. वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आये. 

मस्ती करते दिखे कोहली

नयी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने अभ्यास किया. रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे. कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आये. मुख्य बल्लेबाजों के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया. कोहली को 'फन एक्टिविटी' के दौरान मजाक करते देखा गया.

Trending news