Ind vs Pak Final: सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया. जबकि भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. इस बार कुछ बड़े उलटफेर भी हुए.
Trending Photos
Champions Trophy History: अब बात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 यानि इस टूर्नामेंट के आठवें संस्करण की कहानी. इसमें दुनिया की शीर्ष आठ वनडे टीमें शामिल थीं. यह टूर्नामेंट 1 से 18 जून 2017 तक इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया गया. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों से हराकर पहली बार यह ट्रॉफी अपने नाम की. यह किसी भी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक की सबसे बड़ी जीत थी. यह फिलहाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी टूर्नामेंट था. इसके बाद अब लंबे अंतराल के बाद 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हो रही है.
शीर्ष आठ टीमें वनडे रैंकिंग के आधार पर..
असल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शीर्ष आठ टीमें 30 सितंबर 2015 की आईसीसी वनडे रैंकिंग के आधार पर चुनी गई थीं. बांग्लादेश ने 2006 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की जबकि वेस्टइंडीज पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मैनचेस्टर में एक आतंकी हमला हुआ था जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया था. आईसीसी ने स्थिति पर नजर रखते हुए सुरक्षा उपायों की समीक्षा भी की.
इस बार कुछ बड़े उलटफेर भी हुए..
टूर्नामेंट में बारिश और खराब मौसम का असर देखने को मिला जिससे 15 में से 5 मुकाबले प्रभावित हुए. इस बार कुछ बड़े उलटफेर भी हुए. जिसमें दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमें ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गईं. सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया. जबकि भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल..
फिर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया. 18 जून को इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 114 रन की शानदान पारी खेली, जबकि मोहम्मद हफीज ने नाबाद 57, अजहर अली ने 59 और बाबर आजम ने 46 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
339 रन का विशाल लक्ष्य..
भारतीय टीम को 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत मिली. रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए और कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शिखर धवन भी 33 रन पर आउट हो गए. युवराज सिंह महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव भी जल्दी पवेलियन लौट गए.
158 रन पर ऑल आउट..
हालांकि हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम की उम्मीदें जीवित रखीं. उन्होंने 43 गेंदों में 76 रन बनाए और तीन लगातार छक्के मारे. लेकिन दुर्भाग्यवश पांड्या रन आउट हो गए और टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. सातवें विकेट के रूप में पांड्या का विकेट 152 रन पर गिरा और इसके बाद भारतीय टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गई.
पाकिस्तान ने ट्रॉफी उठाई..
इस तरह भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह आईसीसी टूर्नामेंट्स में किसी भी टीम की रनों के मामले में सबसे बड़ी हार थी और पाकिस्तान की भारत पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत थी. हालांकि पाकिस्तान ने भारत से पहले मैच में 124 रन से हार का सामना किया था लेकिन टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी उठाई.