'उसके पास खास अस्त्र है', कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर
Advertisement
trendingNow12653214

'उसके पास खास अस्त्र है', कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

भारत और बांग्लादेश के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है.

'उसके पास खास अस्त्र है', कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

भारत और बांग्लादेश के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है.

रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

रोहित शर्मा ने कहा, 'वह (वरुण चक्रवर्ती) नेट पर अधिक वैरिएशन नहीं डालता, लेकिन गेंद को एक ही तरह से डालता है. वह बताना नहीं चाहता कि उसकी तरकश में कितने तीर है. यह अच्छी बात है. उसके पास विशेष अस्त्र हैं जिन्हें वह मौका पड़ने पर इस्तेमाल करेगा. यह (चैंपियंस ट्रॉफी) सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं की तरह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. ट्रॉफी जीतने के लिए हमें बहुत सी चीजें सही करनी होंगी.’

हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं

रोहित शर्मा ने कहा, 'हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं. तीनों ऑलराउंडर जडेजा, अक्षर, वॉशिंगटन टीम को एक अलग आयाम देते हैं, वे टीम में बहुत कुछ जोड़ते हैं. हम एक के बजाय दो टैलेंट वाले खिलाड़ी चाहते थे.’ दुबई में पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इस मौसम का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ओस की भूमिका अहम हो जाएगी.

टीम में काफी अहमियत रखते हैं ऑलराउंडर

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे पास उसका सामना करने के लिए संसाधन है. गेंदबाजों के मददगार हालात होने पर हमारे पास उसका फायदा उठाने के लिये गेंदबाज है और बल्लेबाजी करने पर हमें पता है कि क्या करना है.’ रोहित शर्मा ने कहा कि उनमें से तीन ऑलराउंडर हैं जो उनकी टीम में काफी अहमियत रखते हैं.

हार्दिक पांड्या एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर

वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं, जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हैं जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं. टीम में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजी विकल्प हैं, जबकि हार्दिक पांड्या एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं.

टीम इंडिया में केवल दो स्पिनर हैं

टीम में अधिक स्पिनरों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘केवल दो स्पिनर हैं, बाकी ऑलराउंडर हैं. वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं. बाकी टीमों में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं लिहाजा वे कहते हैं कि उन्होंने छह तेज गेंदबाजों को चुना है जो अच्छी बात है.’

Trending news