इंग्लैंड, अफ्रीका... चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी ये खतरनाक टीम!
Advertisement
trendingNow12630152

इंग्लैंड, अफ्रीका... चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी ये खतरनाक टीम!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उनके मुताबिक मेजबान पाकिस्तान सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब नहीं रहेगी. इसके अलावा उन्होंने एक खतरनाक टीम को भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार नहीं बताया है.

इंग्लैंड, अफ्रीका... चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी ये खतरनाक टीम!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. इसी महीने की 19 तारीख से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला इस ICC टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. 9 मार्च को चैंपियन टीम का नाम सामने आ जाएगा. रिकी पोंटिंग, रवि शास्त्री से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनलिस्ट और सेमिफाइनलिस्ट टीमों की लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी करते हुए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए हैं.

ये खतरनाक टीम टॉप-4 में नहीं​

बड़ी बात यह है कि गांगुली ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली जिन चार टीमों के नाम लिए हैं उसमें मेजबान पाकिस्तान नहीं है. गांगुली के मुताबिक न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में जगह बनाती नहीं दिख रही है. बता दें कि न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जो ICC टूर्नामेंट्स में खतरनाक साबित होती है. आइए जानते हैं गांगुली ने सेमीफाइनल के लिए कौन से चार नाम लिए.

सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये टीमें

पूर्व भारतीय कप्तान ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीमों के बारे में भविष्यवाणी की और उनका मानना ​​है कि ये चारों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं. सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम से क्या उम्मीदें हैं, इस पर भी अपनी राय दी और कहा, 'भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचे थे.'

भारत जीत सकता है चैंपियंस ट्रॉफी

सौरव गांगुली का मानना ​​है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत सबसे पसंदीदा दावेदारों में से एक होगा. उनके मुताबिक भारत की व्हाइट-बॉल टीम बहुत अच्छी है. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत ने दो बार खिताब जीता है. 2002 और 2013 में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी. हालांकि, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ शमर्नाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की नजरें इस बार ट्रॉफी जीतने पर होंगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल

20 फरवरी - भारत vs बांग्लादेश, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)
23 फरवरी - भारत vs पाकिस्तान दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)

Trending news