Shameful Cricket Records: सचिन तेंदुलकर के नाम 100 से भी ज्यादा होते शतक, करियर में ये रिकॉर्ड बना 'दाग'
Advertisement
trendingNow12646500

Shameful Cricket Records: सचिन तेंदुलकर के नाम 100 से भी ज्यादा होते शतक, करियर में ये रिकॉर्ड बना 'दाग'

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर वो नाम जिसे 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा दिया गया है. उन्हें शतकों का सिकंदर कहें तो भी गलत नहीं होगा. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन उनके शतकों के रिकॉर्ड को चमत्कार कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है सचिन के नाम 100 से भी ज्यादा शतक हो सकते थे.

 

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर वो नाम जिसे 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा दिया गया है. उन्हें शतकों का सिकंदर कहें तो भी गलत नहीं होगा. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन उनके शतकों के रिकॉर्ड को चमत्कार कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है सचिन के नाम 100 से भी ज्यादा शतक हो सकते थे. लेकिन उनके करियर में एक शर्मनाक रिकॉर्ड ऐसा आया कि उनके शतकों पर ब्रेक लग गया. सचिन के नाम सालों से यह शर्मनाक रिकॉर्ड कायम है.

कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

सचिन के इंटरनेशनल करियर में 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना तो दूर बल्लेबाजों के लिए सोचना भी मुश्किल है. विराट कोहली उनके इस महारिकॉर्ड की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं क्योंकि कोहली अभी तक 81 शतक ठोक चुके हैं. यदि सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज का रिकॉर्ड न होता तो 100 साल में भी उनका रिकॉर्ड न टूटता. 

कितनी बार शतक से चूके सचिन?

सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 5 या 10 बार नहीं बल्कि  28 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. उन्होंने अपने करियर में 664 मैच खेले जिसमें 100 शतक और 164 हाफ सेंचुरी के दम पर 34357 रन बनाए. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियम्सन का भी यही हाल रहा है. क्योंकि अभी तक विलियम्सन 15 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. 

ये भी पढ़ें... टीम इंडिया में तैयार होगी चोटिल खिलाड़ियों की 'फौज', CT 2025 से पहले दिग्गज ने की बवाली भविष्यवाणी

लिस्ट में कितने भारतीय? 

सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज की लिस्ट में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ भी हैं. द्रविड़ अपने करियर में 14 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. देखना होगा कि सचिन तेंदुलकर के करियर से नर्वस नाइंटीज का दाग हटता है या नहीं. केन विलियम्सन भी सचिन से अभी काफी पीछे नजर आ रहे हैं.

Trending news