1 ओवर में 7 छक्के, आज ही के दिन भारतीय बल्लेबाज ने किया चमत्कार, चौंक गया था वर्ल्ड क्रिकेट
Advertisement
trendingNow12534423

1 ओवर में 7 छक्के, आज ही के दिन भारतीय बल्लेबाज ने किया चमत्कार, चौंक गया था वर्ल्ड क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार विस्फोटक बल्लेबाज ने एक ओवर में 7 छक्के ठोकने का कारनामा किया हुआ है. यह करिश्मा आज ही के दिन दुनिया ने 2022 में देखा.

1 ओवर में 7 छक्के, आज ही के दिन भारतीय बल्लेबाज ने किया चमत्कार, चौंक गया था वर्ल्ड क्रिकेट

7 Sixes in an Over: जब एक ओवर में 6 छक्के ठोकने वाले बल्लेबाजों का जिक्र होता है तो फैंस तो तुरंत युवराज सिंह-रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों के नाम याद आ जाते हैं. लेकिन दुनिया तब दंग रही गई, जब एक भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर में 7 छक्के ठोकने का असंभव कमाल करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. जी हां, अगर आपको यह झूठ लग रहा है तो ऐसा नहीं है. 2022 में आज ही के दिन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने यह करिश्मा किया था. हालांकि, ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि, विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ.

भारतीय बल्लेबाज ने 2022 में रचा था इतिहास

28 नवंबर 2022 का दिन ऋतुराज गायकवाड़ और क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूल पाएं. इस दिन ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर लिस्ट ए क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड बनाया. गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में यह करिश्मा करते हुए दुनिया को हैरत में डाल दिया था. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह के ओवर में 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6 की झड़ी लगा दी. गायकवाड़ व्हाइट-बॉल क्रिकेट के एक ओवर में लगातार 7 छक्के लगाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बने. 

7 छक्कों के साथ इस ओवर में कुल 43 रन बने, जो लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर भी है. इससे पहले सबसे महंगा ओवर 2018 में न्यूजीलैंड के घरेलू 50 ओवर के मैच में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने फेंका था.

गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

मैच में ओपनिंग करते हुए ऋतुराज ने 159 गेंदों पर 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 220 रन बनाकर अपनी शानदार पारी खेली थी. अपनी तूफानी बैटिंग से उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 50 ओवरों में 330/5 का स्कोर खड़ा किया. गायकवाड़ के नाम अब एक ओवर में सबसे ज्यादा 42 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. यह रिकॉर्ड पहले जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम था, जिन्होंने 2013 में ढाका प्रीमियर डिवीजन के एक मैच में अलाउद्दीन बाबू के ओवर में 39 रन बनाए थे.

Trending news