इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 76 गेंदों में तूफानी शतक ठोककर रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इस शतक से महान सचिन तेंदुलकर का एक नहीं, बल्कि दो रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले.
Trending Photos
Rohit Broke Sachin Tendulkar Record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 76 गेंदों में तूफानी शतक ठोककर रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इस शतक से महान सचिन तेंदुलकर का एक नहीं, बल्कि दो रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले. भारतीय कप्तान ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक लगाया, जिससे भारत ने 305 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. रोहित ने 132.22 की स्ट्राइक रेट से 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इस पारी से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े, जिसमें सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड भी शामिल रहे.
सचिन का ये रिकॉर्ड ध्वस्त
कटक में रोहित का शतक उनके 30वें जन्मदिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनका 36वां शतक था. इसके साथ ही 37 साल के रोहित ने अब 30 साल की उम्र के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले, सचिन तेंदुलकर ने 30 की उम्र में 35 शतक लगाकर इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया हुआ था.
30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय
रोहित शर्मा - 36*
सचिन तेंदुलकर - 35
राहुल द्रविड़ - 26
विराट कोहली - 18
तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा
रोहित अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 15285 रनों के साथ रोहित इस मैच से पहले से पहले तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब उन्होंने सचों तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. रोहित के नाम बतौर ओपनर अब 15404 रन हो गए हैं. सचिन ने भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 15335 रन बनाए थे. सचिन ने अपने डेब्यू के 5 साल बाद ही वनडे में ओपनिंग करना शुरू किया, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की. वीरेंद्र सहवाग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. इस भारतीय दिग्गज ने बतौर ओपनर 15758 रन बनाए.