IND vs SL 2nd ODI : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित कराएंगे सबसे बड़े मैच विनर की एंट्री, इस स्टार का कटेगा पत्ता!
Advertisement
trendingNow12366703

IND vs SL 2nd ODI : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित कराएंगे सबसे बड़े मैच विनर की एंट्री, इस स्टार का कटेगा पत्ता!

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा. दोनों टीमों की पारी 230 रन पर खत्म हुई. अब दूसरे मुकाबले में 4 अगस्त को भिड़ंत होनी है. इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम में एक बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं.

IND vs SL 2nd ODI : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित कराएंगे सबसे बड़े मैच विनर की एंट्री, इस स्टार का कटेगा पत्ता!

IND vs SL 2nd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा. श्रीलंका ने इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया, जवाब में भारतीय टीम 230 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर खत्म हुआ. अब दूसरे मुकाबले में 4 अगस्त को भिड़ंत होनी है. इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम में एक बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं. टीम में सबसे बड़े मैच विनर की एंट्री होने की पूरी संभावना है जिसके पहले मुकाबले में नहीं शामिल किया गया था.

सबसे बड़े मैच विनर की होगी एंट्री

दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एंट्री होने की पूरी संभावना है. ऋषभ पंत को पहले वनडे मैच में बाहर बिठाया गया था. इससे पहले श्रीलंका से हुई टी20 सीरीज में पंत टीम का हिस्सा रहे थे और रन भी बनाए थे. भारत को सीरीज नाम करने के लिए हर हाल में दूसरा मुकाबला जीतना ही होगा. मेजबान टीम के गेंदबाजों ने पहले मैच में गजब का प्रदर्शन करते हुए टीम की वापसी कराई थी. ऐसे में दूसरे मैच में ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

इस प्लेयर का कट सकता है पत्ता

दूसरे वनडे में ऑलराउंडर शिवम दुबे को बाहर बिठाया जा सकता है. पहले वनडे में शिवम दुबे ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. वहीं, बैटिंग करते हुए उनसे फैंस और टीम को उम्मीद थी कि मैच जिताएंगे, लेकिन एक रन पहले आउट हो गए और भारत की पारी खत्म हो गई. दुबे ने 24 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. हालांकि, देखने वाली बात होगी कि कप्तान ऋषभ पंत की वापसी कराते हैं या नहीं.

पहले मैच में इस प्लेइंग-11 के साथ उतरा था भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

Trending news