Rishabh Pant IPL Auction: ऋषभ पंत, जिन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन में इतिहास के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. उन्हें 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने खेमें में शामिल किया. लेकिन इस रकम से सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड ही नहीं टूटा बल्कि करोड़ों फैंस का दिल भी टूट गया है. पंत ने एक इमोशनल पोस्ट किया जिसने मानों फैंस के जख्मों पर चोट दे दी हो.
Trending Photos
Rishabh Pant IPL Auction: ऋषभ पंत, जिन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन में इतिहास के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. उन्हें 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने खेमें में शामिल किया. लेकिन इस रकम से सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड ही नहीं टूटा बल्कि करोड़ों फैंस का दिल भी टूट गया है. पंत ने एक इमोशनल पोस्ट किया जिसने मानों फैंस के जख्मों पर चोट दे दी हो. पंत के वीडियो के बाद फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है दिल्ली के फैंस पर पंत की विदाई असहनीय साबित हुई है.
ऋषभ पंत ने किया इमोशनल पोस्ट
पंत लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2023 में सड़क हादसे के बाद उन्हें फैंस ने काफी मिस किया. आईपीएल 2024 में पंत ने जोरदार वापसी कर एक बार फिर यादें ताजा कर दी थीं. लेकिन अब स्टार बल्लेबाज लखनऊ की जर्सी में नजर आएंगे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ बिताए लम्हों की एल्बम बनाकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. हालांकि, कुछ फैंस में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नाराजगी भी देखने को मिली है.
पंत ने पोस्ट में क्या लिखा?
पंत ने पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरा सफर कमाल का रहा है. मैदान पर रोमांच से लेकर मैदान के बाहर के पलों तक, मैं उन तरीकों से आगे बढ़ा हूं जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मैं यहां एक युवा प्लेयर के रूप में आया था और पिछले नौ सालों में हम साथ-साथ बड़े हुए. इस सफर को सार्थक बनाने वाली चीज आप हैं (फैंस को क्रेडिट देते हुए) आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरे साथ खड़े रहे.'
ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: अनसोल्ड होकर भी झूम उठा होगा स्टार क्रिकेटर, छोटे भाई की ऑक्शन में हुई चांदी, मिल गए इतने पैसे
पंत ने फैंस को कहा शुक्रिया
पंत ने आगे कहा, 'जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूं. जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा, मैं आपका मनोरंजन करने के लिए उत्सुक रहूंगा. मेरा परिवार बनने और इस सफर को इतना खास बनाने के लिए आपका शुक्रिया.' पंत की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, 'दिल्ली कैपिटल्स का बेकार फैसला.' एक यूजर ने पंत के सपोर्ट में लिखा, 'जहां पंत भैया वहां मैं.'