'क्रिकेटरों को भगवान मानना बंद करो', टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर पर भड़के अश्विन, बयान से मचाई सनसनी
Advertisement
trendingNow12647991

'क्रिकेटरों को भगवान मानना बंद करो', टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर पर भड़के अश्विन, बयान से मचाई सनसनी

रविचंद्रन अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हासिल किए हैं और 3503 रन भी बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक हैं और उनका बेस्ट स्कोर 124 है. टेस्ट मैचों में अश्विन ने 37 बार 5 विकेट हॉल झटके हैं.

'क्रिकेटरों को भगवान मानना बंद करो', टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर पर भड़के अश्विन, बयान से मचाई सनसनी

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम में सुपरस्टार कल्चर की आलोचना करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेटरों को भगवान मानना बंद करके चीजों को सामान्य रखना होगा ताकि उनके पैर जमीन पर रहें. इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 765 विकेट ले चुके भारत के सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के शतक को सामान्य शतक की तरह लेना चाहिए, क्योंकि वे अपने करियर में पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं.

टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर पर भड़के अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने हिन्दी यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में कहा ,‘भारतीय क्रिकेट में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है. हमें इस सुपरस्टार कल्चर और भारतीय क्रिकेट टीम में सुपर सेलिब्रिटी कल्चर से पार पाना होगा. भविष्य में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है. हम क्रिकेटर हैं , कोई एक्टर या सुपरस्टार नहीं. हम खिलाड़ी हैं और हमें ऐसा रहना होगा कि आम आदमी हमें अपने करीब पा सके और हमसे तुलना कर सके.’

अश्विन ने बयान से मचाई सनसनी

हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी टीम में सुपरस्टार संस्कृति की आलोचना की थी. अश्विन ने कहा ,‘अगर आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हैं तो आप करियर में पहले ही इतना कुछ हासिल कर चुके हैं. ऐसे में एक शतक और लगाना आपकी उपलब्धि नहीं हो सकता. यह आम बात है और इन उपलब्धियों से बड़े लक्ष्य होने चाहिए.’

दुबई में दो स्पिनर ज्यादा हो गए

रविचंद्रन अश्विन ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में पांच स्पिनरों के चुने जाने पर कहा, ‘दुबई में पांच स्पिनर. पता नहीं. मुझे लगता है कि एक दो स्पिनर ज्यादा हो गए.’ बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हासिल किए हैं और 3503 रन भी बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक हैं और उनका बेस्ट स्कोर 124 है. टेस्ट मैचों में अश्विन ने 37 बार 5 विकेट हॉल झटके हैं. अश्विन ने 8 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने वनडे मैचों में 707 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 184 रन बनाए हैं. 211 IPL मैचों में रविचंद्रन अश्विन ने 180 विकेट हासिल किए हैं और 800 रन भी बनाए हैं.

Trending news