Advertisement
trendingPhotos1956620
photoDetails1hindi

World Cup 2023: कौन डिविलियर्स, कौन मैक्कुलम! रोहित शर्मा हैं नए 'SIXER' किंग; वर्ल्ड कप में बनाया महारिकॉर्ड

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने और टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर अजेय रहने के सिलसिला बरकरार रखा है. भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर(नाबाद 128 रन) और केएल राहुल(102 रन) ने सेंचुरी जड़ी. इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही रोहित ने अपने नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड कर लिया.

रोहित के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

1/5
रोहित के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 2 छक्के जड़े. अब तक वर्ल्ड कप 2023 में रोहित के बल्ले से 24 छक्के निकल चुके हैं.

इयोन मोर्गन को छोड़ा पीछे

2/5
इयोन मोर्गन को छोड़ा पीछे

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन को पीछे छोड़ दिया है. मॉर्गन ने 2019 वर्ल्ड कप में 22 छक्के लगाए थे.

डिविलियर्स-मैक्कुलम भी छूटे पीछे

3/5
डिविलियर्स-मैक्कुलम भी छूटे पीछे

रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स और ब्रेंडन मैक्कुलम को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. एबी डिविलियर्स ने 2015 वर्ल्ड कप में 21 छक्के जड़े थे. ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2015 वर्ल्ड कप में 17 छक्के लगाए थे.

ये रिकॉर्ड भी किया नाम

4/5
ये रिकॉर्ड भी किया नाम

रोहित शर्मा वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित ने 2023 में अब तक ODI मैचों में 60 छक्के लगा दिए हैं. इनसे पहले 2015 में एबी डिविलियर्स 58 छक्के ठोके थे.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा जीत

5/5
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा जीत

नीदरलैंड को हराते ही भारत ने ODI में अपने ही एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने 2023 में 24 वनडे जीते हैं. आखिरी बार 1998 में भारत इतने मैच जीता था. यह एक कैलेंडर ईयर में भारत की सबसे ज्यादा वनडे जीत का रिकॉर्ड है जोकि टूटने की कगार पर है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़