Pat Cummins: आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, SRH ने कर दी पैसों की बारिश
Advertisement
trendingNow12018363

Pat Cummins: आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, SRH ने कर दी पैसों की बारिश

Most Expensive Player in IPL History: ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) दिलाने वाले पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा. 

pat cummins ipl auction

IPL Auction, Pat Cummins : अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हाल में वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) दिलाने वाले पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें मंगलवार को दुबई में आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा. वह इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के सबसे महंगे क्रिकेटर बने लेकिन एक घंटे बाद ही मिचेल स्टार्क ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. स्टार्क को केकआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा.

सबसे महंगे खिलाड़ी बने कमिंस

पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली शुरू हुई. कीमत बढ़ती रही जो 4.8 करोड़ रुपये से लेकर 7.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. फिर एक और छलांग लगाते हुए 8.4 करोड़ रुपये तक गई, इसके बाद ये दोनों टीम हट गईं और सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एंट्री मारी. आखिरी तक इन दोनों के बीच बोली लगती रही और कमिंस की कीमत 20 करोड़ के पार हो गई. आखिरकार हैदराबाद ने ये 'जंग' जीती और कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

सैम करेन को छोड़ा पीछे

आईपीएल-2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने सैम करेन के लिए 18.50 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अब कमिंस और फिर स्टार्क ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया. केकेआर ने पैट कमिंस को 2020 के ऑक्शन में 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, स्टार्क को करीब एक घंटे बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2024 के सीजन के लिए 24.75 करोड़ में खरीद लिया.

14 गेंदों पर जड़ा था अर्धशतक

साल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर के लिए खेलते हुए पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. ये आईपीएल में संयुक्त दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. वह आईपीएल में 42 मैचों में कमिंस ने 8.54 के इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए और 359 रन बनाए हैं. कमिंस ने जून में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब दिलाया, इसके बाद इंग्लैंड में एशेज बरकरार रखी और फिर भारत को घरेलू मैदान पर हराकर वनडे विश्व कप जीता.

बल्ले से भी दे सकते हैं योगदान

30 साल के पैट कमिंस ने अभी तक 56 टेस्ट, 88 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 242, वनडे में 141 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 55 विकेट लिए हैं. टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका बेस्ट 15 रन देकर 3 विकेट है. ओवरऑल टी20 करियर में उन्होंने 143 विकेट लिए हैं जबकि 3 अर्धशतकों की मदद से 693 रन जोड़े हैं.

Trending news