PAK vs NZ: खूंखार ओपनर चोटिल... मैदान से जाना पड़ा बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होते ही पाकिस्तान को झटका
Advertisement
trendingNow12652512

PAK vs NZ: खूंखार ओपनर चोटिल... मैदान से जाना पड़ा बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होते ही पाकिस्तान को झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. मैच की दूसरी ही गेंद पर मेजबानों के लिए एक बुरी खबर आई, जब टीम के स्टार ओपनर को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

PAK vs NZ: खूंखार ओपनर चोटिल... मैदान से जाना पड़ा बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होते ही पाकिस्तान को झटका

PAK vs NZ, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनर मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने मेजबान पाकिस्तान की चुनौती है. मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग दी. मैच की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान के लिए बुरी खबर आई, जब टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. एक चौका बचाने के चक्कर में यह बल्लेबाज चोटिल हो गया, जिसके बाद उन्हें दिक्कत में देखा गया. 

स्टार ओपनर को लगी चोट

दरअसल, पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान को फील्डिंग करते हुए चोट लग गई. फखर एक चौका रोकने की कोशिश करते समय घायल हो गए, जिसके बाद दर्द से कराहते हुए उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाकर विज्ञापन होर्डिंग्स के पास बैठे हुए देखा गया. हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अगर वह आगे नहीं खेल पाते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

कैसे हुए चोटिल?

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ओवर की जिम्मेदारी संभाली और विल यंग के खिलाफ अपनी पहली गेंद सही लाइन-लेंथ पर फेंकी. हालांकि, न्यूजीलैंड के इस ओपनर ने शाहीन की दूसरी गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाई. गेंद को चौके तक जाने से रोकने के लिए फखर पीछे दौड़ पड़े. हालांकि, उन्होंने बाउंड्री जरूर बचा ली, लेकिन इसी दौरान चोटिल हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह काफी दर्द में हैं. इसके तुरंत बाद वह फखर को मैदान से बाहर जान पड़ा और उनकी जगह कामरान गुलाम को फील्डिंग के लिए बुलाया गया. ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले फखर जमान को फिजियो के साथ अपनी पीठ के बाएं हिस्से की ओर इशारा करते हुए देखा गया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के.
 
पाकिस्तान: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Trending news