Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हुआ. ये मुकाबला कराची के मैदान में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने अपने पहले ही मैच में नापाक हरकत की. लाइव मैच में चीटिंग देख फैंस क्या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी हैरान रह गए.
Trending Photos
Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हुआ. ये मुकाबला कराची के मैदान में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने अपने पहले ही मैच में नापाक हरकत की. लाइव मैच में चीटिंग देख फैंस क्या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी हैरान रह गए. बाउंड्री रोप में गेंद टच होने पर भी बल्लेबाज के खाते चौका नहीं आया. पाकिस्तान के स्टार हारिस रऊफ ने भी बाउंड्री में हाथ और गेंद छूने को नहीं कबूला.
क्या था मामला?
पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और केन विलियम्सन दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए. जिसके बाद विल यंक ने खूंटा गाड़ लिया. लेकिन जब वह 96 के स्कोर पर थे तो उन्होंने एक जबरदस्त शॉट खेला जो हारिस रऊफ के लिए एक लंबा चेज था. इस बीच यंग ने 3 रन दौड़ लिए, लेकिन जब रिव्यू में फील्डर को देखा तो दोनों बल्लेबाज हैरान नजर आए.
नहीं कबूले हारिस
रिव्यू में हारिस रऊफ ने गेंद को पीछे से चेज कर उठाकर फेंक दिया. लेकिन गेंद उठाते समय रऊफ का हाथ और गेंद बाउंड्री रोप में टच हो चुकी थी. लेकिन इसे अंपायर्स ने चौका नहीं दिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खलबली मची नजर आ रही है. पाकिस्तान को इस फैसले के लिए जमकर ट्रोल किया गया.
ये भी पढ़ें.. कभी छावा तो कभी गुलाब जामुन... दुबई में चल रही गौतम गंभीर की चल रही मौज, तिलमिला उठे फैंस
यंग ने रचा इतिहास
विल यंग ने कराची में शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 107 रन बनाकर पाकिस्तान में इतिहास रचा. यंग चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने. इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले यंग न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज हैं. कीवी टीम की तरफ से टॉम लाथम ने भी शानदार पारी खेली.