Mohammed Shami 200 Wicket in ODI: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आईसीसी टूर्नामेंट से प्यार बरकरार है. चोट के कारण काफी समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले शमी ने कुछ दिन पहले वापसी की है.
Trending Photos
Mohammed Shami 200 Wicket in ODI: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आईसीसी टूर्नामेंट से प्यार बरकरार है. वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में 18 मैचों में 55 विकेट लेने वाले शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल किया है. चोट के कारण काफी समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले शमी ने कुछ दिन पहले वापसी की है. वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो गए और अब उनके ऊपर टीम को विजेता बनाने की जिम्मेदारी है. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में कहर बरपाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उन्होंने 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी.
शमी ने बरपाया कहर
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और बांग्लादेश की टीमें गुरुवार (20 फरवरी) को आमने-सामने हुईं. बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया. मोहम्मद शमी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने सौम्या सरकार को खाता नहीं खोलने दिया और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद शमी ने मेहदी हसन मिराज (5 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया.
200 विकेट लेने वाले आठवें भारतीय
शमी ने 43वें ओवर की चौथी गेंद पर जाकेर अली को आउट कर वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. जाकेर और तौहीद ने छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की. शमी ने उन्हें आउट कर भारत को छठी सफलता दिला दी. वह वनडे मैचों में भारत के लिए 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए. उनसे आगे अनिल कुंबले (334 विकेट), जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर खान (269), हरभजन सिंह (265), कपिल देव (253) और रवींद्र जडेजा (226) हैं. शमी ने तंजिम हसन शाकिब (0) को आउट कर मैच में चौथी सफलता हासिल की. उन्होंने तस्कीन अहमद (3) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर पांचवां विकेट पूरा कर लिया. उन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं...रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान! चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आया नाम
शमी ने तोड़ा स्टार्क का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी वनडे में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 200 विकेट पूरे करने के लिए 5126 गेंदें फेंकी. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बॉलर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया. स्टार्क ने 5240 गेंदों में ऐसा किया था.
सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट
5126 गेंद- मोहम्मद शमी
5240 गेंद- मिचेल स्टार्क
5451 गेंद- सकलैन मुश्ताक
5640 गेंद- ब्रेट ली
5783 गेंद- ट्रेंट बोल्ट
5883 गेंद- वकार यूनिस
ये भी पढ़ें: बुरी खबर ने पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक, भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले आई नई मुसीबत
सकलैन की बराबरी
मोहम्मद शमी ने अपने करियर के 104वें वनडे में 200वां विकेट लिया है. वह सबसे कम वनडे मैचों में 200 विकेट पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. उन्होंने पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक की बराबरी कर ली. मुश्ताक ने भी 104 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मामले में पहले नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं. उन्होंने 200 विकेट के लिए 102 वनडे मैच खेले थे.
सबसे कम वनडे में 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
102 वनडे- मिचेल स्टार्क
104 वनडे- मोहम्मद शमी/ सकलैन मुश्ताक
107 वनडे- ट्रेंट बोल्ट
112 वनडे- ब्रेट ली
117 वनडे- एलन डोनाल्ड