भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले में स्टार पेसर मोहममद शमी एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
Trending Photos
Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 इंटरनॅशनल सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत करते हुए दो मुकाबले जीते, लेकिन मेहमानों ने वापसी की और राजकोट में हुए तीसरे टी20 में भारत को शिकस्त दी. चौथे टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों का आमना-सामना महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 31 जनवरी को होगा. इस मुकाबले में स्टार भारतीय पेसर मोहम्मद शमी एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
लंबे समय बाद टीम इंडिया की वापसी
राजकोट में हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में मोहम्मद शमी की काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेले. इससे पहले आखिरी बार वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए खेले थे. हालांकि, राजकोट में उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. 3 ओवर के अपने स्पेल में शमी ने 25 रन दिए और विकेटलेस रहे. पुणे में अगर वह 2 विकेट लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लेंगे.
इस बड़े मुकाम से 2 विकेट दूर शमी
इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में होने वाले चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में शमी अगर दो विकेट लेने में सफल हुए तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही वह 450 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अब तक सिर्फ 7 भारतीय बॉलर्स ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेटों का आंकड़ा छूने में कामयाब हुए हैं.
भारत के लिए 450 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुंबले - 953
आर अश्विन - 765
हरभजन सिंह - 707
कपिल देव - 687
रवींद्र जडेजा - 597
जहीर खान - 597
जवागल श्रीनाथ - 551
शमी का इंटरनेशनल करियर
शमी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर भारत के लिए 189 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 4.13 की इकॉनमी रेट और 26.11 की औसत से 448 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 24 मैच खेले हैं, जिनमें 24 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.