NZ vs PAK: पाकिस्तान को पीटकर खुशी से झूम उठे कीवी कप्तान, इन्हें बता दिया जीत का असली हीरो
Advertisement
trendingNow12653130

NZ vs PAK: पाकिस्तान को पीटकर खुशी से झूम उठे कीवी कप्तान, इन्हें बता दिया जीत का असली हीरो

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दमदार आगाज करते हुए मेजबान पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 60 रन से रौंद दिया. इस जीत के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर खुशी से गदगद नजर आए. उन्होंने जीत के असली हीरोज का नाम लेते हुए उनकी जमकर तारीफ की.

NZ vs PAK: पाकिस्तान को पीटकर खुशी से झूम उठे कीवी कप्तान, इन्हें बता दिया जीत का असली हीरो

Mitchell Santner Statement: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का धमाकेदार आगाज करते हुए मेजबान पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 60 रन से रौंद दिया. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकनले में कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन टॉम लेथम, विल यंग और ग्लेन फिलिप्स ने मैच जिताऊ पारी खेलकर पाकिस्तान की हार की ओर धकेलने का काम किया. इस बड़ी जीत के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर खुशी से गदगद नजर आए. उन्होंने जीत के असली हीरोज का नाम लेते हुए उनकी जमकर तारीफ की. 

खुशी से झूम उठे कप्तान

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने शतक जमाने वाले विल यंग और टॉम लैथम की तारीफ की जिनकी पारियों की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में टीम ने पांच विकेट पर 320 रन बनाये. सैंटनर ने मैच के बाद कहा, 'पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह से यंग तथा लैथम ने स्ट्राइक रोटेट की , उससे हमारे बड़े स्कोर की नींव पड़ी. हम 260-280 तक सोच रहे थे, लेकिन इससे साबित होता है कि नींव अच्छी हो और विकेट हाथ में हो तो क्या किया जा सकता है.' 

इन्हें बताया जीत का असली हीरो

सैंटनर ने कहा, 'हमने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे खुश हूं. ग्लेन फिलिप्स ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हमारा लक्ष्य 260 के आसपास था, लेकिन खुशी है कि हम डेथ ओवरों में और रन बना पाए. हमने जो स्कोर बनाया, उसके बाद हमने पहले 10 ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और फिर हम दबाव में आकर रन रेट को बनाए रख पाए और विकेट हासिल कर पाए.' फिलिप्स के कैच पर कप्तान ने कहा, 'हम अब उनसे ऐसी ही उम्मीद करते हैं और रिजवान को आउट करना एक शानदार विकेट था.' त्रिकोणीय सीरीज के महत्व पर सैंटनर ने कहा, 'परिस्थितियों और विपक्ष को समझना महत्वपूर्ण था. आपको यहां थोड़ी छोटी लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी और स्पिनरों के लिए, यह धीमी गेंदबाजी के बारे में है. यह जीत दिखाती है कि अगर हम बल्ले से कड़ी मेहनत कर सकते हैं, तो हम गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और विपक्ष पर दबाव बना सकते हैं.'

क्या बोले रिजवान?

पाकिस्तान को मिली शिकस्त के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, 'उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. हम 260 के आसपास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा लक्ष्य रखा. हम पिच की स्थिति देखते हैं, पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया. अंत में हमने लाहौर की तरह ही गलती की और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया. हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली.' बता दें कि पाकिस्तान का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी भारत से 23 फरवरी को है. यह मैच दुबई में खेला जाएगा.

Trending news