MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, IPL 2025 के पहले ही मैच में नहीं खेलेंगे कप्तान हार्दिक, CSK से है चुनौती
Advertisement
trendingNow12648983

MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, IPL 2025 के पहले ही मैच में नहीं खेलेंगे कप्तान हार्दिक, CSK से है चुनौती

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 23 मार्च को होना है. टीम के अपने पहले ही मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.

MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, IPL 2025 के पहले ही मैच में नहीं खेलेंगे कप्तान हार्दिक, CSK से है चुनौती

MI vs CSK: IPL 2025 का शेड्यूल का 16 फरवरी को जारी कर दिया गया. 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को होगा. ओपनर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. वहीं, दूसरे ही दिन यानी 23 मार्च को डबल हेडर देखने को मिलेगा, जिसमें फैंस की नजरें शाम को होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के रोमांच होंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर आई कि कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के ओपनिंग मैच नहीं खेल पाएंगे. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

दो बार होगी मुंबई-चेन्नई की भिड़ंत 

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आगामी आईपीएल सीजन में ग्रुप स्टेज में दो बार भिड़ेंगे, जिसमें 20 अप्रैल को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा मुकाबला होगा. आईपीएल 2024 में फैंस दो सबसे सफल फ्रैंचाइजी के बीच डबल-हेडर देखने से चूक गए, क्योंकि वे केवल एक बार वानखेड़े में आमने-सामने रहे, जहां चेन्नई ने 20 रन की जीत हासिल की थी.

हार्दिक पांड्या क्यों नहीं खेलेंगे?

चेन्नई में होने वाले हाई-प्रोफाइल मैच के लिए मुंबई इंडियंस अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना खेलेगी. दरअसल, आईपीएल 2024 के मुंबई इंडियंस के अंतिम लीग मैच के बाद हार्दिक पर एक मैच के लिए बैन लगाया गया था. चूंकि MI की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, इसलिए बैन आईपीएल 2025 सीजन तक जारी रहेगा. ऐसे में हार्दिक चेन्नई के खिलाफ टीम का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि हार्दिक को आईपीएल 2024 में तीन ओवर-रेट अपराधों के लिए दंडित किया गया था. लीग नियमों के अनुसार, जब कोई टीम एक सीजन में तीन बार आवश्यक ओवर-रेट बनाए रखने में विफल रहती है, तो कप्तान को एक मैच का बैन झेलना पड़ता है.

कौन संभालेगा कमान?

यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की अगुआई कौन करेगा, क्योंकि उनके पास कप्तानी का अनुभव रखने वाले कई खिलाड़ी हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा सबसे बेहतर ऑप्शन हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के पास भारत के टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हैं.

2024 सीजन रहा बेहद खराब

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 बेहद खराब सीजन रहा. खासकर कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए, क्योंकि MI 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे रही. इस सीजन से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के फ्रेंचाइजी के फैसले के बाद स्टार ऑलराउंडर को MI फैंस की आलोचना और हूटिंग का सामना करना पड़ा था. अब आगामी सीजन में हार्दिक MI को खिताब जिताने की कोशिश में होंगे.

Trending news