IND vs ENG 3rd ODI: भारत ने वनडे सीरीज में अंग्रेजों का किया सफाया, अहमदाबाद में मिली 'विराट' जीत
Advertisement
trendingNow12642911

IND vs ENG 3rd ODI: भारत ने वनडे सीरीज में अंग्रेजों का किया सफाया, अहमदाबाद में मिली 'विराट' जीत

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 142 रन से जीत हासिल की. उसने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

India vs England
LIVE Blog

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 142 रन से जीत हासिल की. उसने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने उसे 357 रन का टारगेट दिया. टीम इंडिया 50 ओवरों में 356 रन पर सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर सिमट गई.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 356 रन बनाए. उसके लिए शुभमन गिल ने 102 गेंदों पर 112 रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए. मार्क वुड को दो सफलता मिली.

भारत के 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो, हर्षित राणा ने 31 रन देकर दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो और हार्दिक पांड्या ने 38 रन देकर दो विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गस एटकिंसन और टॉम बैनटन दोनों ने 38-38 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (34) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

12 February 2025
20:34 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: भारत के नाम सीरीज

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. उसने अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मुकाबले में 142 रन से जीत हासिल की. भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए. वहीं. गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.

20:10 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: इंग्लैंड के 8 विकेट गिरे

भारत ने इंग्लैंड के 8 विकेट झटक लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया. वह 23 गेंद पर 9 रन बनाकर केएल राहुल के हाथों स्टंप हो गए. उनके बाद आदिल रशीद को हार्दिक पांड्या ने क्लीन बोल्ड कर दिया. आदिल ने 5 गेंदों का सामना किया. वह खाता नहीं खोल पाए. इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन है. गस एटकिंसन 10 और मार्क वुड 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

 

19:55 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: हैरी ब्रुक पवेलियन लौटे

इंग्लैंड को छठा झटका हर्षित राणा ने दिया. उन्होंने हैरी ब्रूक को 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया. ब्रूक 26 गेंद पर 19 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इंग्लैंड ने 29 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं. लियाम लिविंगस्टन 9 और गस एटकिंसन 8 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड को 21 ओवरों में जीत के लिए 185 रन बनाने हैं.

19:38 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: इंग्लैंड को तगड़ा झटका

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. हर्षित की गेंद बटलर के बल्ले से लगकर स्टंप से जा लगी. उन्होंने 9 गेंद पर 6 रन बनाए. इंग्लैंड ने 25 ओवर ेमं 5 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं. उसे बाकी बचे 25 ओवरों में 203 रन बनाने हैं और उसके हाथ में 5 विकेट हैं. हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर नाबाद हैं. लियाम लिविंगस्टोन को अभी अपना खाता खोलना है.

19:25 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: अक्षर ने किया रूट का शिकार

भारत को सबसे बड़ी सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई. उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोल्ड कर दिया. रूट 29 गेंद पर 24 रन ही बना पाए. उन्होंने दो चौके लगाए. इंग्लैंड के चार विकेट गिर गए हैं और टीम अब मुश्किल में है. उसके 22 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन हैं. हैरी ब्रूक 7 और जोस बटलर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:14 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: कुलदीप को मिली सफलता

कुलदीप यादव ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने टॉम बैंटन और जो रूट की साझेदारी को तोड़ दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर ली थी. कुलदीप ने बैंटन को केएल राहुल के हाथों कैच करवा दिया. बैंटन ने 41 गेंद पर 38 रन बनाए. इंग्लैंड ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं. जो रूट 22 और हैरी ब्रूक 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

18:38 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स आउट

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसने 11 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं. टॉप बैंटन 16 और जो रूट 5 रन बनाकर नाबाद हैं. बेन डकेट ने तेज शुरुआत की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 22 गेंद पर 34 रन बनाए. डकेट ने अर्शदीप सिंह के एक ओवर में लगातार 4 चौके लगाए. डकेट ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए. अर्शदीप सिंह की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया. डकेट के बाद फिलिप सॉल्ट 21 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. सॉल्ट ने 4 चौके लगाए और अर्शदीप की गेंद पर अक्षर को कैच दे बैठे.

17:59 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: इंग्लैंड की पारी शुरू

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है. बेन डकेट के साथ फिलिप सॉल्ट क्रीज पर उतरे हैं. इंग्लैंड ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं. डकेट 8 और सॉल्ट 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

17:14 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: भारत ने इंग्लैंड को दिया 357 रन का टारगेट

भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर में 10 विकेट पर 356 रन बनाए. अब इंग्लिश टीम को मैच जीतने के लिए 357 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. उनके अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. शुभमन ने सबसे ज्यादा 112, श्रेयस अय्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 17 और वॉशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

17:03 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: केएल राहुल आउट

भारत को मैच में सातवां झटका केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल 29 गेंद पर 40 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए. साकिब महमूद की गेंद उनके पैड पर जाकर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. राहुल ने रिव्यू लिया, लेकिन वह काम नहीं आया. भारत ने 48 ओवर में 7 विकेट पर 340 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 7 और हर्षित राणा 6 रन बनाकर नाबाद हैं.

16:47 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: भारत की पारी लड़खड़ाई

अच्छी शुरुआत के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई है. उसके 6 बल्लेबाज आउट हो गए हैं. भारत ने 44 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन बनाए हैं. केएल राहुल 21 और वॉशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. हार्दिक पांड्या 9 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. आदिल रशीद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके बाद अक्षर पटेल 12 गेंद पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जो रूट की गेंद पर टॉम बैंटन ने उनका कैच लपका.

 

16:26 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: अय्यर आउट, हार्दिक और राहुल क्रीज पर

श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. उन्हें आदिल रशीद ने फिलिप साल्ट के हाथों कैच कराया. अय्यर ने 64 गेंद पर 78 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 275 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 16 और हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

16:05 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: आदिल ने शुभमन को किया बोल्ड

भारत को मैच में तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. वह 102 गेंद पर 112 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए. लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें आउट कर दिया.

15:46 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: शुभमन गिल का शतक

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया है. शुभमन 16 महीने बाद इस फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्क वुड को चौका मारकर अपना शतक पूरा किया. वह 97 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद हैं. श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद पर 48 रन बना लिए हैं. भारत का स्कोर 32 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन है.
 

15:02 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: पवेलियन लौटे विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आउट हो गए. अहमदाबाद में अर्धशतक लगाने के बाद विराट पवेलियन लौट गए. आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट ने उनका कैच लिया. विराट ने 55 गेंद पर 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट ने अपने वनडे करियर का 73वां अर्धशतक लगाया. आदिल रशीद ने विराट को पांचवीं बार वनडे में अपना शिकार बनाया है. भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 67 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

14:56 PM

IND vs ENG 3rd ODI Live: गिल के बाद कोहली का अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है. दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं.

13:48 PM

IND vs ENG Live: गिल ने पकड़ी रफ्तार

अहमदाबाद में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और शुभमन गिल ने रफ्तार पकड़ ली है. दोनों बल्लेबाज अर्धशतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. इंग्लिश टीम के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

13:38 PM

IND vs ENG Live: कोहली-गिल ने संभाला मोर्चा

रोहित शर्मा के विकेट के बाद टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाल लिया है. इंग्लिश टीम एक और विकेट की तलाश में है. सभी की नजरें विराट कोहली की पारी पर टिकी हुई हैं. 

13:13 PM

IND vs ENG Live: भारत को पहला झटका, रोहित आउट

पिछले मैच में शानदार शतक ठोकने वाले कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद में सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. मार्क वुड ने उन्हें 1 रन के स्कोर पर चलता किया. अब सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं. 

13:12 PM

IND vs ENG Live: इंग्लैंड की प्लेइंग-XI

फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद.

13:06 PM

IND vs ENG Live: भारतीय प्लेइंग-XI में 3 बदलाव 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

13:03 PM

IND vs ENG Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी

अहमदाबाद में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लिश टीम प्लेइंग-XI में बदलाव के साथ मैदान में उतर रही है. टीम इंडिया भी 3 बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी. 

12:28 PM

IND vs ENG Live: कुछ देर में टॉस

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारत ने इस मैदान पर 11 में से 9 मुकाबले जीते हैं. 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम क्लीन स्वीप की उम्मीद से उतरेगी. कुछ देर में टॉस के लिए दोनों कप्तान उतरेंगे.

Trending news