IND vs BAN Highlights: शुभमन गिल के शतक से भारत का विजयी आगाज, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को रौंदा
Advertisement
trendingNow12653766

IND vs BAN Highlights: शुभमन गिल के शतक से भारत का विजयी आगाज, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को रौंदा

India versus Bangladesh Highlightsचैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने विजयी आगाज किया है. उसने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत हासिल कर ली है. भारत का अब दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा.

IND vs BAN Highlights: शुभमन गिल के शतक से भारत का विजयी आगाज, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को रौंदा
LIVE Blog

Ind vs Ban Highlights in hindiचैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनसे बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत का खाता खुल गया है. उसके 1 मैच में दो अंक हो गए हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा. वह मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.

बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 46.3 ओवरों में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 129 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. केएल राहुल ने 47 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 41 और विराट कोहली ने 38 गेंद पर 22 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 17 गेंद पर 15 और अक्षर पटेल ने 12 गेंद पर 8 रन बनाए.

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. बांग्लादेश का स्कोर एक समय 35 रन पर 5 विकेट था, लेकिन फिर भी तौहीद ह्रदय (100) और जाकेर अली (68) की बदौलत वह एक संघर्षपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा और गिल ने ठोस शुरुआत दिलाई. कप्तान के 41 रन पर आउट होने के बाद गिल ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और भारत को जीत दिलाई. टीम का अगला मुकाबला 23 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान से होगा. शुभमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ग्रुप ए में यह दूसरा मैच था. इससे पहले बुधवार को मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम 2013 में इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल हुई थी. उसकी नजर फिर से खिताब अपने नाम करने पर है.

20 February 2025
21:58 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: भारत की शानदार जीत

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. उसने दुबई में खेले गए मुकाबले में विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया. मोहम्मद शमी के 5 विकेट के बाद शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया और 101 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 41 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. वहीं, केएल राहुल ने आखिरी में शुभमन गिल का बेहतरीन तरीके से साथ दिया. वह 47 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे.

21:46 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: शुभमन गिल का शतक

भारत के ओपनर शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का आठवां शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया.

21:22 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: भारत को 10 ओवर में चाहिए 40 रन, राहुल को जीवनदान

भारत ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 108 गेंद पर 80 और केएल राहुल 29 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए 10 ओवर में 40 रन चाहिए. केएल राहुल को 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान मिला. वह तस्कीन अहमद की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे. गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर काफी देर तक हवा में रही. जाकेर अली गेंद के नीचे भी आ गए थे और लगा कि वह आसानी से कैच पकड़ लेंगे. यहां किस्मत ने राहुल का साथ दिया और जाकेर से कैच छूट दिया. ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा ने भी राहत की सांस ली.

 

20:49 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: अक्षर पटेल सस्ते में आउट

भारतीय टीम को मैच में चौथा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा. वह 12 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए. रिशाद हुसैन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया. भारत ने 32 ओवरों में 151 रन बना लिए हैं. उसके चार विकेट गिरे हैं. शुभमन गिल 82 गेंद पर 61 और केएल राहुल 7 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:34 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: भारत का स्कोर 28 ओवर में 134/3

भारत ने 28 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 53 और अक्षर पटेल 1 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को जीत के लिए 132 गेंदों पर 95 रन चाहिए. शुभमन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं, श्रेयस अय्यर इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह 17 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर को मुस्तफिजूर रहमान ने नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों कैच कराया.

20:17 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: बड़ी पारी नहीं खेल पाए विराट

भारतीय टीम को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली 38 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. विराट को रिशाद हुसैन ने सौम्या सरकार के हाथों कैच कराया. टीम इंडिया ने 24 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 48 और श्रेयस अयय्र 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:32 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: भारत को लगा पहला झटका

बांग्लादेश के खिलाफ भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. वह 36 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान हिटमैन ने 7 चौके लगाए. उन्होंने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. भारत ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद हैं. विराट कोहली को अभी अपना खाता खोलना है.

19:08 PM

Ind vs Ban Live score: गिल-रोहित लगा रहे चौकों की झड़ी

शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई है. दोनों ही बल्लेबाज चौकों में डील कर रहे हैं. 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन है. रोहित 28 रन तो गिल 13 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. बांग्लादेश के गेंदबाजों को पहले विकेट की तलाश है.

18:44 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: भारत की बैटिंग शुरू

बांग्लादेश के खिलाफ 229 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर उतर गए हैं. दोनों बल्लेबाजों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है. भारत ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 4 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

18:15 PM

Ind vs Ban Live score: तौहीद का शतक... शमी का पंजा, 228 पर सिमटा बांग्लादेश

मोहम्मद शमी के पंजे से भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर समेट दिया है. बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय ने नाबाद शतकीय पारी खेली, जिससे टीम लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच पाई. तौहीद ने 118 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों के साथ 100 रन बनाए. उनके अलावा जाकेर अली ने महत्वपूर्ण 68 रनों का योगदान दिया. इन दोनों की साझेदारी से ही बांग्लादेश का स्कोर 200 पार पहुंचा, क्योंकि एक समय उनकी आधी टीम 35 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. भारत के लिए शमी के 5 विकेट के अलावा हर्षित राणा ने तीन विकेट चटकाए. अक्षर पटेल को दो सफलताएं हाथ लगीं.

18:06 PM

Ind vs Ban Live score: तौहीद ने ठोका शतक

तौहीद हृदय ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जमा दिया है. पारी के 48वें ओवर में इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने अपना सैकड़ा पूरा किया. 114 गेंदों में उन्होंने यह सेंचुरी बनाई। 49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 228/9 है.

18:00 PM

Ind vs Ban Live score: 48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 226/8

48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 226/8 है. तौहीद हृदय 99 रन और तस्कीन अहमद 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने अब तक सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए हैं.

17:35 PM

Ind vs Ban Live score: जाकेर अली आउट, बांग्लादेश को लगा छठा झटका

भारत को आखिरकार विकेट मिल गया है. जाकेर अली को 68 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने चलता किया. उनकी इस पारी में चार चौके शामिल रहे. इसके साथ ही शमी ने वनडे में 200 विकेट भी पूरे कर लिए. वह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 विकेट इस फॉर्मेट में पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बांग्लादेश का स्कोर 44 ओवर के बाद 192/6 है. तौहीद हृदय 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने रिशाद होसैन आए हैं.

17:01 PM

Ind vs Ban Live score: 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 165/5

40 ओवर के खेल के बाद बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. जाकेर अली (60) और तौहीद हृदय (70) खूंटा गाड़कर बैटिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश का आखिरी विकेट 35 रन पर गिरा था. इसके बाद से ही किसी भारतीय गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली है.

16:27 PM

Ind vs Ban Live score: जाकेर-तौहीद के अर्धशतक

जाकेर अली और तौहीद हृदय ने बांग्लादेश की पारी को संभालते हुए अर्धशतक ठोक दिए हैं. एक समय बांग्लादेश का स्कोर 35/5 था, लेकिन इन दोनों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज करते हुए टीम को बिना और कोई विकेट गंवाए 142 रन तक पहुंचा दिया है. 37 ओवर का खेल ही चुका है. जाकेर अली (53) और तौहीद हृदय (54) क्रीज पर हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

16:19 PM

Ind vs Ban Live score: जाकेर-तौहीद जमे, बांग्लादेश के 100 रन पूरे

लड़खड़ाई पारी को तौहीद हृदय और जाकेर अली ने संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले ली है. दोनों ही बल्लेबाज क्रीज ही जम चुके हैं और भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन तरह से सामना कर रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए हैं. 29 ओवर के बाद स्कोर 103/5 है. तौहीद हृदय (34) और जाकेर अली (34) क्रीज पर हैं. भारत को छठे विकेट की तलाश है.

15:43 PM

LIVE | Ind vs Ban Live score: 15 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 62/5

बांग्लादेश की पारी के 15 ओवर में हो गए हैं. उसने 5 विकेट पर 62 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया है. जाकेर अली 15 और तौहीद 14 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के ऊपर टीम के खाते में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने का दबाव है.

 

15:32 PM

Ind vs Ban Live score: हैट्रिक से चूके अक्षर

कप्तान रोहित शर्मा की गलती के कारण अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए. अक्षर ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को आउट किया. तीसरी गेंद पर उन्होंने मुश्फिकुर रहीम का शिकार कर लिया. चौथी गेंद पर उनके सामने जाकेर अली थे. अक्षर की बॉल जाकेर के बल्ले से लगकर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों गई. रोहित ने बाईं ओर झुकते हुए कैच लेने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके हाथों से निकल गई. अक्षर का हैट्रिक लेने का सपना टूट गया. रोहित ने तुरंत ही हाथ जोड़कर उनसे माफी मांग ली. बांग्लादेश ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं. जाकेर अली 6 और तौहीद 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

15:19 PM

Ind vs Ban Live score: अक्षर का डबल अटैक

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने नौवें ओवर में अक्षर पटेल को बुलाया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ. अक्षर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया. उन्होंने तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. तंजीद ने 4 चौकों की मदद से 25 गेंद पर 25 रन बनाए. इसके बाद अक्षर ने तीसरी गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का शिकार कर लिया. रहीम का कैच भी विकेटकीपर केएल राहुल ने लिया. वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. बांग्लादेश के 5 विकेट 35 रन पर 8.3 ओवर में गिर गए हैं. वह हैट्रिक से चूक गए. रोहित शर्मा ने अगली गेंद पर जाकेर अली का कैच छोड़ दिया.

15:07 PM

Ind vs Ban Live score: भारत को मिली तीसरी सफलता

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज को आउट कर दिया. मेहदी 10 गेंद पर 5 रन ही बना सके. शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच लिया. बांग्लादेश ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं. तंजीद 20 और तौहीद 1 रन बनाकर नाबाद हैं. शमी ने अब तक 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

14:45 PM

Ind vs Ban Live score: बांग्लादेश के दो विकेट गिरे

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है. मोहम्मद शमी के बाद हर्षित राणा ने भी विकेट ले लिया है. शमी ने मैच के पहले ही ओवर में सौम्या सरकार को आउट कर दिया. सौम्या पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और खाता नहीं खोल पाए. दूसरे ओवर में हर्षित राणा गेंदबाजी के लिए आए. उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो का शिकार किया. सरकार की तरह वह भी खाता नहीं खोल पाए. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को कैच दे दिया. बांग्लादेश ने दो ओवर में दो विकेट पर दो रन बनाए हैं.

 

14:36 PM

Ind vs Ban Live score: भारत की गेंदबाजी शुरू

दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की बॉलिंग शुरू हो गई है. मोहम्मद शमी पहला ओवर करने आए. वहीं, बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत तंजीद और सौम्या सरकार ने की. टीम इंडिया की नजर शुरुआती सफलता हासिल करने पर है.

14:17 PM

Ind vs Ban Live score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

14:05 PM

Ind vs Ban Live score: बांग्लादेश ने जीता टॉस

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ दुबई में टॉस जीत लिया है. उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम बॉलिंग करेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि वह पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे.

13:44 PM

Ind vs Ban Live score: थोड़ी देर में टॉस

भारत और बांग्लादेश की टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के लिए तैयार है. यह दोनों टीमों का टूर्नामेंट में पहला मैच है. टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. अब देखना है कि टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला करती है.

Trending news