IND vs BAN 2nd Test, Day 1: बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द, बांग्लादेश के 3 विकेट गिरे, अश्विन और आकाशदीप ने मचाया गदर
Advertisement
trendingNow12448550

IND vs BAN 2nd Test, Day 1: बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द, बांग्लादेश के 3 विकेट गिरे, अश्विन और आकाशदीप ने मचाया गदर

IND vs BAN 2nd Test, Day 1 : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन कुछ ही ओवर्स का खेल हो सका और बारिश के चलते खेल को रद्द करना पड़ा. बांग्लादेश के स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन है.

IND vs BAN 2nd Test, Day 1: बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द, बांग्लादेश के 3 विकेट गिरे, अश्विन और आकाशदीप ने मचाया गदर
LIVE Blog

IND vs BAN 2nd Test, Day 1 Highlights : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 से आगे है. भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से रौंदा था. कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. टॉस भारत ने जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. बांग्लादेश ने दिन का खेल रद्द करने तक 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम (6 रन*) और मोमिनुल हक (40 रन*) नाबाद रहे. रविचंद्रन अश्विन (1 विकेट) और आकाशदीप (2 विकेट) ने विकेट हासिल किए.

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.

27 September 2024
15:10 PM

IND vs BAN 2nd Test Live Score : बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द

कानपुर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा है. सिर्फ 35 ओवर का ही खेल दिन के पहले और दूसरे सेशन में मिलाकर हो पाया. बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला है. मुशफिकुर रहीम (6 रन*) और मोमिनुल हक (40 रन*) नाबाद रहे. इनसे पहले जाकिर हसन (0), शादमान इस्लाम (24 रन) और नजमुल शांतो (31 रन) के रूप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौटे.

14:00 PM

IND vs BAN 2nd Test, Live Score: 33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 94/3

33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन है. मुश्फिकुर रहीम (5 रन) और मोमिनुल हक (28 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला है.

13:42 PM

IND vs BAN 2nd Test, Live Score: 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 80/3

30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन है. मुश्फिकुर रहीम (0 रन) और मोमिनुल हक (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला है.

12:38 PM

IND vs BAN 2nd Test, Live Score: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2

लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन है. नजमुल हुसैन शान्तो (28 रन) और मोमिनुल हक (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं.

12:14 PM

IND vs BAN 2nd Test, Live Score: 22 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 66/2

22 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. नजमुल हुसैन शान्तो (26 रन) और मोमिनुल हक (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं.

12:02 PM

IND vs BAN 2nd Test, Live Score: 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 55/2

18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन है. नजमुल हुसैन शान्तो (16 रन) और मोमिनुल हक (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं.

11:29 AM

IND vs BAN 2nd Test, Live Score: 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 37/2

13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन है. नजमुल हुसैन शान्तो (8 रन) और मोमिनुल हक (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं.

11:00 AM

IND vs BAN 2nd Test, Live Score: 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 29/1

12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन है. शादमान इस्लाम (24 रन) और मोमिनुल हक (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं.

10:43 AM

IND vs BAN 2nd Test, Live Score: 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 13/0

6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन है. शादमान इस्लाम (9 रन) और जाकिर हसन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:42 AM

2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8/0

2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन है. शादमान इस्लाम (4 रन) और जाकिर हसन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

10:03 AM

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.

09:58 AM

IND vs BAN 2nd Test LIVE Score: टीम इंडिया ने चुनी पहले गेंदबाजी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बांग्लादेश की टीम इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरेगी.

09:08 AM

IND vs BAN 2nd Test Live: गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी

कानपुर में बारिश होने की वजह से आउटफील्ड गीली है. गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हुई है. 9:30 बजे अंपायर्स मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे.

09:07 AM

27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ऐसा रहेगा कानपुर का मौसम

1. टेस्ट मैच का पहला दिन (27 सितंबर) - 92% बारिश की संभावना

2. टेस्ट मैच का दूसरा दिन (28 सितंबर) - 80% बारिश की संभावना

3. टेस्ट मैच का तीसरा दिन (29 सितंबर) - 59% बारिश की संभावना

4. टेस्ट मैच का चौथा दिन (30 सितंबर) -3% बारिश की संभावना

5. टेस्ट मैच का पांचवां दिन (1 अक्टूबर) - 1% बारिश की संभावना

09:06 AM

IND vs BAN 2nd Test Live: बारिश के कारण धुल जाएगा कानपुर टेस्ट?

अगर कानपुर टेस्ट के पहले दिन 92 प्रतिशत, दूसरे दिन 80 प्रतिशत और तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश होती है तो मैच का नतीजा निकलना नामुमकिन के बराबर हो जाएगा. ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ भी हो सकता है.

08:54 AM

IND vs BAN 2nd Test Live: कानपुर में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने कानपुर में अभी तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं. कानपुर में खेले गए इन 23 टेस्ट मैचों में भारत ने 7 मुकाबले जीते हैं. जबकि 3 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा यहां 13 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.

08:52 AM

IND vs BAN 2nd Test, Live: कानपुर में डरा रहा मौसम

Accuweather.com के मुताबिक कानपुर में 27 सितंबर को 92 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. इसका मतलब है कि कानपुर टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. टेस्ट मैच के पहले दिन बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन 80 प्रतिशत तक बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. जबकि टेस्ट मैच के तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश गिर सकती है.

08:49 AM

IND vs BAN 2nd Test Live: कानपुर में आखिरी बार कब खेला गया टेस्ट मैच

भारत ने पिछली बार कानपुर में साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टेस्ट खेला था तब भारतीय टीम अश्विन, जडेजा और अक्षर की स्पिन तिकड़ी के साथ मैदान में उतरी थी. तब 2016 के बाद पहली बार इस वेन्यू पर कोई टेस्ट मैच खेला गया था. 2016 में भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी, लेकिन साल 2021 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैच ड्रॉ कराने में सफल हो गए थे. गेंदबाजों को इस पिच पर मशक्कत करनी पड़ सकती है, लेकिन पिच से अगर गेंदबाजों को अधिक मदद न मिले तब ऐसी स्थिति में बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ सकता है. साल 2021 में श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक और अर्धशतक लगाया था, जबकि टॉम लाथम ने भारत के दो दिग्गज स्पिनरों के सामने साहसिक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए दो अर्धशतक लगाए थे.

08:48 AM

IND vs BAN 2nd Test, Live: 12 साल से अपने घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा भारत

भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो उसके नाम महारिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. यह भारत की अपने ही घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी. दुनिया की कोई भी टीम अभी तक अपने घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. भारतीय टीम 12 साल से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. भारत ने घर में पिछले 52 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं. टीम इंडिया ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में 41 टेस्ट मैच जीते हैं. इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

08:46 AM

IND vs BAN 2nd Test, Live: कानपुर में भारत बनाम बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 से आगे है. भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से रौंदा था. भारत अब कानपुर में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगा.

Trending news