IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने T20I क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हासिल किया बड़ा मुकाम
Advertisement
trendingNow12612937

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने T20I क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हासिल किया बड़ा मुकाम

India vs England 1st T20I: भारत ने इंग्लैंड को कोलकाता में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने T20I क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हासिल किया बड़ा मुकाम

भारत ने इंग्लैंड को कोलकाता में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही हार्दिक पांड्या ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.

हार्दिक पांड्या ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में जैकब बेथेल (7 रन) और जोफ्रा आर्चर (12 रन) को आउट किया था. हार्दिक पांड्या के अब 110 टी20 मैचों में 91 विकेट हो चुके हैं. हार्दिक पांड्या ने अपने हमवतन जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 मैचों में 89 विकेट झटके हैं.

तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

हार्दिक पांड्या अब अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के बाद भारत के लिए टी20I फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल, अर्शदीप सिंह इस मैच में ही भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, उन्होंने पावरप्ले में 2 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने मैच के अपने पहले दो ओवरों में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट (0 रन) और बेन डकेट (4 रन) को आउट कर दिया. अर्शदीप सिंह के अब 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 97 विकेट हो गए हैं और वह युजवेंद्र चहल से आगे निकल गए हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. अर्शदीप सिंह - 97 विकेट

2. युजवेंद्र चहल - 96 विकेट

3. हार्दिक पंड्या - 91 विकेट

4. भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट

5. जसप्रीत बुमराह - 89 विकेट

भारत ने इंग्लैंड को रौंदा

‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरूण चक्रवर्ती (23 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा (79 रन) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से भारत ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी. भारत ने अभिषेक के अर्धशतक की बदौलत 12.5 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर आसान जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. उसके लिए बटलर के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.

Trending news