धोनी या गिलक्रिस्ट नहीं! ये है ODI का सबसे महान विकेटकीपर, किए सबसे ज्यादा शिकार
Advertisement
trendingNow12647898

धोनी या गिलक्रिस्ट नहीं! ये है ODI का सबसे महान विकेटकीपर, किए सबसे ज्यादा शिकार

जब-जब महान विकेटकीपर्स का जिक्र होता है तो फैंस के जहन में महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट का नाम घूमने लगता है, लेकिन क्या आपको पता है वनडे क्रिकेट में इन दोनों से भी ऊपर एक दिग्गज है, जिसके नाम विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

धोनी या गिलक्रिस्ट नहीं! ये है ODI का सबसे महान विकेटकीपर, किए सबसे ज्यादा शिकार

ODI Cricket: जब-जब महान विकेटकीपर्स का जिक्र होता है तो फैंस के जहन में महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट का नाम घूमने लगता है, लेकिन क्या आपको पता है वनडे क्रिकेट में इन दोनों से भी ऊपर एक दिग्गज है, जिसके नाम विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है. चलिए जानते हैं इसके बारे में कि आखिर यह दिग्गज है कौन?

धोनी-गिलक्रिस्ट का ODI में कीपिंग रिकॉर्ड

धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर हैं. वहीं, एडम गिलक्रिस्ट को ऑस्ट्रेलिया का महान विकेटकीपर माना जाता है. दोनों के वनडे क्रिकेट में कीपिंग रिकॉर्ड देखें तो धोनी ने 350 वनडे मैचों में बताकर विकेटकीपर 444 शिकार किए, जबकि गिलक्रिस्ट ने 287 मैचों में 472 बल्लेबाजों को विकेट से पीछे से चलता किया. गिलक्रिस्ट और धोनी इस फॉर्मेट में विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

पहले नंबर पर कौन?

दरअसल, वनडे में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर का नाम कुमार संगाकारा है. श्रीलंका के इस दिग्गज क्रिकेटर ने 404 वनडे मैच खेले, जिसमें 482 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे खड़े रहकर आउट (स्टंपिंग और कैच) किया. लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर का नाम है, जिन्होंने 295 वनडे मैचों में 424 शिकार किए.

वनडे में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

कुमार संगाकारा - 482 
एडम गिलक्रिस्ट - 472 
एमएस धोनी - 444 
मार्क बाउचर - 424 
मुशफिकुर रहीम - 296 

टेस्ट में ये खिलाड़ी टॉपर

बात करें टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 विकेटकीपर की तो 555 शिकार के साथ साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 147 मैच खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसके आस पास भी कोई नहीं है. दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 96 मैचों में 416 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से अपना शिकार बनाया. टॉप-5 में भारतीय कीपर धोनी का भी नाम है. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 294 बल्लेबाजों को विकेटकीपिंग करते हुए आउट किया.

टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

मार्क बाउचर - 555 
एडम गिलक्रिस्ट - 416 
इयान हीली - 395 
रॉड मार्श - 355 
एमएस धोनी - 294 

Trending news