Team India: भारतीय टीम में इंजरी कंसर्न बड़ा सवालिया निशान है. विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों के चोटिल होने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने इसकी वजह भी साफ कर दी है.
Trending Photos
Team India: भारतीय टीम में इंजरी कंसर्न बड़ा सवालिया निशान है. विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों के चोटिल होने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने इसकी वजह भी साफ कर दी है. कपिल देव ने व्यस्त कैलेंडर को अधिक इंजरी की वजह बताया. जिसमें खिलाड़ी साल में करीब दस महीने तक खेलते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बुमराह
बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी इन दिनों खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन का केंद्र बन गया है. जहां खिलाड़ी अभ्यास से ज्यादा समय रिकवरी में बिता रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस कड़ी में ताजा नाम बन गए हैं जिन्हें कमर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ गया है. इससे पहले मोहम्मद शमी 14 महीने तक चोट के कारण बाहर रहे. इस मुद्दे पर कपिल देव ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
क्या बोले कपिल देव?
1983 विश्व कप विजेता कपिल ने यहां टाटा स्टील गोल्फ पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'मुझे चिंता यही है कि वे साल में दस महीने खेल रहे हैं.' बुमराह को लेकर कपिल देव ने कहा, 'उसके बारे में बात क्यो करना जो टीम में नहीं है. यह टीम का खेल है और टीम को जीतना है व्यक्तियों को नहीं. यह बैडमिंटन, टेनिस या गोल्फ नहीं है, हम चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम खेल में भाग ले रहे हैं. अगर हम टीम के तौर पर खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे.'
ये भी पढ़ें... अविश्वसनीय: क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा इत्तेफाक, करियर का स्कोर और DOB में निकला अनोखा मेल!
टीम को दी शुभकामनाएं
कपिल ने आगे कहा, 'आप कभी नहीं चाहते कि आपके मुख्य खिलाड़ी चोटिल हों लेकिन अगर ऐसा होता है तो कुछ कर नहीं सकते. भारतीय टीम को शुभकामनायें.' 19 फरवरी को शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है.